विज्ञापन

बिहार में ये हो क्या रहा है! बच्चे चमका रहे मास्टर जी की कार, VIDEO हो गया वायरल

 भागलपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय जगदीशपुर की एक महिला शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चों से स्कूटी धुलवाने वाली घटना के बाद अब मुंगेर जिले के स्कूल से बच्चों से कार धुलवाने का मामला सामने आया है.

बिहार में  ये हो क्या रहा है! बच्चे चमका रहे मास्टर जी की कार, VIDEO हो गया वायरल
बिहार के टीचर ने स्कूल के छात्रों से धुलवाई कार.
मुंगेर:

बिहार से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर से शिक्षा व्यवस्था (Bihar Education System) को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है. मां-बाप बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर कुछ बन सके. लेकिन मुंगेर के स्कूल में टीचर पढ़ाने-लिखाने की बजाय बच्चों से अपनी कार धुलवा (Munger Student Cleaning Teacher's Car) रहे थे. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद  जिलाधिकारी ने जांच के बादर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. 

स्कूल में टीचर बच्चों से धुलवा रहे कार

 भागलपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय जगदीशपुर की एक महिला शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चों से स्कूटी धुलवाने वाली घटना के बाद अब मुंगेर जिले के स्कूल से बच्चों से कार धुलवाने का मामला सामने आया है. ये कार शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में वह बच्चों से अपनी कार धुलवाते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो 19 अप्रैल का है. 

स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से करवाई जा रही कार साफ

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मध्य विद्यालय बहादुरपुर (बरियारपुर) के सीनियर शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार स्कूल आवस में क्लास के बच्चों से अपनी सफेद रंग की कार धुलवा रहे हैं. टीचर खुद पाइप से कार पर पानी डाल रहे हैं और बच्चे उनकी कार को रगड़-रगड़ कर साफ कर रहे हैं. कोई बच्चा कार का शीशा चमका रहा है तो कोई गाड़ी का चक्का रगड़ रहा है. इस वीडियो को देखकर यही सवाल उठ रहा है कि बच्चों को स्कूल में पढ़ाया कम जाता है और उनसे साफ सफाई का काम ज्यादा करवाया जाता है.

DM ने कही दोषी टीचर पर एक्शन की बात 

बिहार के मुंगेर की ये घटना शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता को दिखाने के लिए काफी है. NDTV की टीम ने इस मामले पर जब शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से बात की गई. उन्होंने वायरल वीडियो की जांच कराने और दोषी शिक्षक पर एक्शन लिए जाने का आश्वासन दिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: