विज्ञापन

बिहार में मरीज की जगह एंबुलेंस में मिला करीब 80 किलो गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने एक एम्बुलेंस की जांच की तो पुलिस भी हैरान रह गयी. एम्बुलेंस में मरीज के बेड पर गांजा का अनोखे तरीके से पैकेट रखा गया था. पूछताछ में चालक ने तस्करी की बात स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है.

बिहार में मरीज की जगह एंबुलेंस में मिला करीब 80 किलो गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार
एंबुलेंस में गांजा तस्करी

Ganja Smuggling in Ambulance: बिहार के मोतीहारी जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल मोतीहारी पुलिस के सामने शातिर तस्करों का अनोखा तरीका भी नहीं आया काम. मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरपुर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस से गांजा तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस में मरीज के बेड पर गांजा की खेप बरामद की है साथ ही 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी का बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में जुटी है. एम्बुलेंस से गांजा की तस्करी का खुलासा से हड़कंप मच गया है.

मरीज के बेड पर रखा थे गांजे के पैकेट

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एम्बुलेंस से मादक पदार्थ तस्कर बड़ी खेप ले कर जा रहे है. एसपी ने सूचना सत्यापन के बाद हरपुर थाना पुलिस को सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. दण्डाधिकारी की उपस्थिति में हरपुर थाना पुलिस ने एक एम्बुलेंस की जांच की तो पुलिस भी हैरान रह गयी. एम्बुलेंस में मरीज के बेड पर गांजा का अनोखी तरीके से पैकेट रखा गया था. पुलिस ने एम्बुलेंस को जप्त कर चालक से पूछताछ किया. पूछताछ में चालक ने तस्करी की बात स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है. पुलिस एम्बुलेंस को जप्त करते हुए करवाई में जुटी है.

7 पैकेट में 78 किलो गांजा

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरपुर थाना के बड़वा पेट्रोल पंप के पास से एक एंबुलेंस BR01PL2205 से 7 पैकेट करीब 78 kg गांजा एम्बुलेंस बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने चालक आशुतोष कुमार पिता अरविंद कुमार ठाकुर ग्राम हरिशंकर मनियारी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर को आदापुर सीओ के उपस्थित में  गिरफ्तार किया गया. चालक के निशानदेही पर रक्सौल हरदिया से गांजा तस्कर जाकिर खान व कादीर खान पिता नथु खान के कबाड़ पर रक्सौल थाना के सहयोग से छपमारी किया गया. छापमेरी के क्रम में  करीब 80 kg गंज बरामद किया गया और दोनों जाकिर खान कादिर खान पिता नट्टू खान को रक्सौल थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- मसूरी के कैंप्टी वाटर फाल का यह रौद्र रूप आपने नहीं देखा होगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: