बिहार के लखीसराय के डीएम रजनीकांत (DM Rajinikanth) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. डीएम ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है. दरअसल, लखीसराय के डीएम के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीकांत ने सरकार से स्वैच्छित सेवानिवृति की मांग की थी. इसको लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था. आईएएस रजनीकांत की स्वैच्छिक सेवानिवृति को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है. जिसके बाद लखीसराय डीएम ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार लखीसराय में बालू के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई को लेकर पिछले कुछ समय से कुछ राजनेताओं से उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. रजनीकांत 2011 बैच के अधिकारी हैं.
बिहार में बालू खनन रहा है बड़ा मुद्दा
बिहार में अवैध रूप से होने वाला बालू खनन बड़ा मुद्दा रहा है. नीतीश सरकार ने हाल ही में नदियों से खनन पर रोक लगा दिया है. हालांकि कई जगहों पर प्रशासन और बालू माफिया इसे लेकर आमने-सामने हैं. कई बार बालू माफियाओं ने पुलिस प्रशासन पर भी हमला किया है.
ये भी पढ़ें-:
भागलपुर में पुल का गेट खोलने को लेकर बाढ़ पीड़ितों का बवाल, पुलिस पर किया पथराव, 5 घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं