विज्ञापन

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका जैसा बनना चाहती हैं कटिहार की बेटियां, पाक को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार

कटिहार में पुलिस और सेना में भर्ती की तैयारी करने वाली बेटियां कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह से इस कदर प्रभावित हुई हैं कि मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. 

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका जैसा बनना चाहती हैं कटिहार की बेटियां, पाक को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्यमिका सिंह से प्रभावित कटिहार की बेटियां.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना के पराक्रम से हर भारतीय का जोश हाई है. इन दिनों देश के हर नागरिक के भीतर देश की सेना के साथ सरहद पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का जज्बा दिखाई दे रहा. बुधवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे. जिसके बाद हर भारतीय को अपनी सेना के पराक्रम पर गर्व महसूस हो रहा है. भारत ने पाकिस्तान को किस तरह से सबक सिखाया इस बात की जानकारी देश की दो बहादुर बेटियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को दी थी. कटिहार में पुलिस और सेना में नौकरी के लिए तैयारी करने वाली बेटियां भी दोनों अफसरों से इस कदर प्रभावित हुई हैं कि मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. 

दुश्मन से भिड़ने को तैयार कटिहार की बेटियां

कटिहार में पुलिस और सेना की तैयारी करने वाली बेटियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगी. कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दोनों बहादुर बेटियां ऑपरेशन सिंदूर की पहचान बनी हुई हैं. हर कोई इन दोनों महिला सैन्य अफसरों के बारे में जानना चाह रहा है. कटिहार की बेटियां दोनों अफसरों जैसा बनना चाहती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह से प्रभावित

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह वही अफसर हैं, जिन्होंने  रात को एक बजे से डेढ़ बजे तक पाकिस्तान में निशाना बनाए गए ठिकानों के नाम और विवरण साझा किए थे. कटिहार में सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रही बेटियां भी इनके जैसा ही बनना चाहती हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com