जनता दल यूनाइटेड के विधायक और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का सोमवार को निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. चौधरी पिछले दिनों कोविड संक्रमित पाए गए थे और तभी से अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज पटना के ही एक अस्पताल में चल रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेवालाल बिहार की तारापुर विधानसभा सीट से विधायक थे. इस बार की सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री का प्रभार दिया गया था लेकिन विवाद के चलते उन्होंने शपथ लेने के तीन दिनों के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था.
बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों कोरोना संक्रमण के 8690 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 324117 हो गई है वहीं इस अवधि में 27 मरीजों की मौत भी हुई है और राज्य में इस खतरनाक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गई थी. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 44700 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ हेाने की दर 85.67 फीसदी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं