
इंडिया एलायंस की बैठक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि चुनावी साल है तो बहुत सारे लोग दिखाई देंगे. उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2025 में भी NDA उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.
तेजस्वी पर JDU सांसद का हमला
संजय झा ने कहा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार का फायदा हो रहा है. बिहार में कांग्रेस के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है. तेजस्वी यादव के एनडीए सरकार पर 30 प्रतिशत कमीशनखोरी वाले आरोप पर संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा जिस मामलों में जांच चल रही है तेजस्वी को पहले उन पर बात करनी चाहिए. पहले वह नौकरी घोटाले पर बात करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिहार में बहुत काम हुए हैं.
'कोर्ट तेजस्वी को क्या बिना कुछ किए बुला रहा है'
बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में 30% कमीशनखोरी चल रही है. ये रकम मंत्रियों तक पहुंचती है. इस पर संजय झा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस पर कुछ भी कहने की कोई जरूरत उनको नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से ये पूछने की जरूरत है कि उन पर जमीन के बदले नौकरी देने का मामला है. वह करोड़पति हो गए. क्या बिना कुछ किए हुए कोर्ट उनको बुला रहा है. उन्होंने इस मामले पर तो कभी बयान नहीं दिया. संजय झा ने कहा कि हर गांव में और हर घर में जल नल तक पहुंचा है. सड़कें और बिजली पहुंची है. ये सब काम नीतीश सरकार ने किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं