विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

बिहार को बाढ़ राहत के लिए गुजरात सरकार ने फिर दिया पांच करोड़ का चेक, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार

तब वह चेक नीतीश कुमार ने लेने से मना कर दिया था. तब वह नरेंद्र मोदी के घुर विरोधियों में शामिल थे. 

बिहार को बाढ़ राहत के लिए गुजरात सरकार ने फिर दिया पांच करोड़ का चेक, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार
बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करते नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
पटना: गुजरात सरकार ने एक बार फिर बिहार में आई बाढ़ के बाद राहत के लिए अपनी ओर से पांच करोड़ रुपये की राशि जारी की है. राज्य के रेवेन्यू मंत्री यह चेक लेकर बिहार जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या करेंगे. 2010 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने राज्य सरकार की ओर बिहार में आई भीषण बाढ़ के बाद राहत के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि भेजी थी. तब वह चेक नीतीश कुमार ने लेने से मना कर दिया था. तब वह नरेंद्र मोदी के घुर विरोधियों में शामिल थे. 

अब बिहार में जेडीयू और बीजेपी की साझा सरकार है. अब जेडीयू एनडीए में शामिल हो गया है और ऐसे में यह माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इस पांच करोड़ के चेक को स्वीकार करेंगे. इसके बावजूद लोगों में यह उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर नीतीश कुमार का क्या रुख रहता है. कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में सहयोगी दल जेडीयू को कोई जगह नहीं दिए जाने के बाद यह कदम कहीं जले पर नमक छिड़ने जैसा तो साबित नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, पूछा-बाढ़ की वजह 'दो पैर' वाले चूहे या 'चार पैर' वाले

उल्लेखनीय है कि 2008 में कोसी में आयी भीषण बाढ़ के बाद भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 करोड़ दिया था, लेकिन जब 2010 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बैठक हो रही थी तब गुजरात के कुछ एनजीओ ने ये विज्ञापन दिया कि कैसे बिहार के बाढ़ में गुजरात सरकार ने मदद की थी. ग़ुस्से में नीतीश कुमार ने भोज रद्द किया और पैसे भी वापस कर दिए थे.



मध्यप्रदेश सरकार ने बिहार में बाढ़ राहत के लिए 5 करोड़ रुपये दिए हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने बिहार में बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने पटना में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की और मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और इस सामाजिक पहल की सराहना की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
बिहार को बाढ़ राहत के लिए गुजरात सरकार ने फिर दिया पांच करोड़ का चेक, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com