बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता आज अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है, ऐसे में आज का दिन बेहद अहम है. बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज शाम पार्टी मुख्यालय में महासचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में अब तक के चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और अगले चरण की रणनीति पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रचार की दिशा और प्रमुख मुद्दों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
राजद, कांग्रेस, जेडीयू और एआईएमआईएम समेत अन्य दलों के नेता भी आज रैलियों और रोड शो के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे. सिवान, रघुनाथपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है.चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के तहत आज शाम के बाद प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे.
Bihar elections Live Updates:
महागठबंधन को हो चुका है हार का एहसास-रवि किशन
पटना में बीजेपी सासंद रवि किशन ने कहा कि महागठबंधन को एहसास हो गया है कि उसकी बहुत बड़ी हार होने वाली है, NDA के लिए बहुत बड़ी लहर है.बिहार को जंगलराज से बहुत दूर जाना है और वह पहले ही बहुत दूर जा चुका है.
#WATCH | पटना: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...महागठबंधन को एहसास हो गया है कि उसकी बहुत बड़ी हार होने वाली है, NDA के लिए बहुत बड़ी लहर है... बिहार को जंगलराज से बहुत दूर जाना है और वह पहले ही बहुत दूर जा चुका है, यह उसकी जीत है और 14 नवंबर को बिहार इसका बहुत बड़ा उत्सव… pic.twitter.com/AjLE6qZY3n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
RJD और कांग्रेस नहीं चाहती कि महिलाओं को पैसा मिले-अनुराग ठाकुर
पटना में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया. आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है. इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले.यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है.
#WATCH | पटना: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया... आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है। इसका मतलब है कि वे… https://t.co/xrKR9xwx4S pic.twitter.com/EzkBcBGFiX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
दरभंगा में CM योगी का रोड शो, दिखाया कमल का पावर
 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया. दरभंगा में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को मदतान होना है. 
UPA सरकार के सत्ता में आते ही बिहार के विकास पर लगता है ब्रेक- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस-राजद यानि UPA सरकार थी, तो उन्होंने बिहार के लिए 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए. जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, हमने बिहार के विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. जब भी उनकी(UPA) सरकार सत्ता में आती है, विकास पर ब्रेक लग जाता है.
#WATCH | राघोपुर, बिहार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब केंद्र में कांग्रेस-राजद यानि UPA सरकार थी, तो उन्होंने बिहार के लिए 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, हमने बिहार के विकास के लिए 15 लाख… pic.twitter.com/vxtImWzWIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
इस बार लोगों का मूड बदलाव का है: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार लोगों का मूड बदलाव का है. इस बार बिहार की जनता 20 साल की एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी. हमने जो माँ बहन मान योजना का ऐलान किया है, इससे सभी महिला खुश है. हमारी सरकार बनने जा रही है , सरकार बनते ही मकर संक्रांति उस दिन हम महिलाओं के खाते में पैसा भेज देंगे.
तेजस्वी यादव ने लगाई वादों की झड़ी
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक के बाद एक कई वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि मां बहिन योजना के तहत 14 जनवरी को 30 हजार रुपये 14 जनवरी को दिया जाएगा.
बिहार का विकास आईने की तरह साफ दिखाई देता है: सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि पिछले केंद्रीय आम बजट पेश होने के दौरान महागठबंधन के लोगों ने कहा था कि सबकुछ तो बिहार को दे दिया गया, तो वह झूठ था या आज जो आप कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला, वह झूठ है. उन्होंने आगे याद कराते हुए कहा कि जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि बिहार को सबकुछ दे दिया गया, बाकी को कुछ नहीं मिला. कांग्रेस की यह फितरत है कि ये वक्त के साथ बदलते हैं, लेकिन ये सदा सर्वदा झूठ के ही साथ रहते हैं. संसद के बाहर लोगों ने तब प्रदर्शन भी किया था.
बिहार चुनाव प्रचार में उतरीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, तीन दिनों में करेंगी 12 से ज्यादा जनसभाएं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान को गति देने के लिए सोमवार को पटना पहुंचीं. पार्टी ने बताया कि अगले तीन दिनों में उनकी 12 से ज्यादा जनसभाएं होंगी. बिहार में पहले चरण का 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को मतदान होना है, जिनके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों में, सीएम रेखा गुप्ता राज्य भर में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगी.
बयान के मुताबिक, उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सहयोगी दलों के नेता, पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी होंगे. जनसभाओं के अलावा, मुख्यमंत्री रोड शो में भी हिस्सा लेंगी. चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा होगा और इसे एक बेहद व्यस्त दौरा बताया जा रहा है.