वारिसलीगंज सीट पर RJD उम्मीदवार अनिता ने चुनाव जीत लिया है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार अरुणा देवी दूसरे स्थान पर रही. तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस और RJD दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे. साल 2000 में, अरुणा देवी ने पहली बार जद(यू) के टिकट पर यह सीट जीती थी.

2005 में, अशोक महतो के करीबी प्रदीप महतो चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन फरवरी का चुनाव हार गए, लेकिन अक्टूबर में हुए पुनर्निर्वाचन में उन्होंने अरुणा देवी को हरा दिया. प्रदीप महतो ने 2010 में यह सीट बरकरार रखी, लेकिन अरुणा देवी ने 2015 में फिर से जीत हासिल की और 2020 में भाजपा के टिकट पर राजद की आरती सिंह को 25,000 से ज़्यादा वोटों से हराकर अपनी स्थिति मज़बूत कर ली. अब, एक और बड़े मुकाबले के लिए मंच तैयार है – इस बार दो प्रतिद्वंद्वी बाहुबलियों की पत्नियों के बीच.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं