बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा दी है. गृह मंत्रालय की ओर बिहार सरकार को लिखे एक पत्र में इस बात की पुष्टि की गई है कि मंत्रालय ने विचार-विमर्श के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया गया है. लेकिन इस खबर का एक खास पहलू यह भी सीएम नीतीश कुमार की जेड प्लस सुरक्षा में एनसजी कमांडों शामिल नहीं होंगे. आम तौर पर जिन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है उनके साथ एनएसजी कमांडों का घेरा चलता है. लेकिन नीतीश कुमार की दी गई सुरक्षा में ऐसा नहीं है.
बिहार : नीतीश कुमार पर हमला, सच और राजनीति का माहौल
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर ट्विटर पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रवर्तक 28 नवंबर को पूरे देश को सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और ख़ुद की Z+ सुरक्षा का आवेदन महागठबंधन तोड़ने के मात्र 5 दिन बाद एक अगस्त को मोदी सरकार को दे चुके थे. इनकी अजब-गज़ब पलटीमार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए.'
वीडियो : नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव
तेजस्वी ने यही नहीं रुके उन्होंने कहा, 'बिहार सरकार की ‘Z+’ सुरक्षा और SSG के 350 जवान,20 ब्राण्ड न्यू BP SUVs के बावजूद आवेदन देकर केंद्र से ‘Z’ प्लस, NSG,CRPF इत्यादि तथा दिल्ली मे बिहार भवन,बिहार निवास के अलावा अपने लिए एक और ख़ास आवास लेना अतिसरल,वैरागी, विमुक्त,संकोचित,एकाकी एवं अति साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है'.
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रवर्तक 28 नवंबर को पूरे देश को सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और ख़ुद की Z+ सुरक्षा का आवेदन महागठबंधन तोड़ने के मात्र 5 दिन बाद 1,अगस्त को मोदी सरकार को दे चुके थे। इनकी अजब-गज़ब पलटीमार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए। pic.twitter.com/UkasaaGoDq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2018
बिहार : नीतीश कुमार पर हमला, सच और राजनीति का माहौल
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मिली जेड प्लस सुरक्षा पर ट्विटर पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रवर्तक 28 नवंबर को पूरे देश को सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और ख़ुद की Z+ सुरक्षा का आवेदन महागठबंधन तोड़ने के मात्र 5 दिन बाद एक अगस्त को मोदी सरकार को दे चुके थे. इनकी अजब-गज़ब पलटीमार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए.'
बिहार सरकार की ‘Z+’ सुरक्षा और SSG के 350 जवान,20 ब्राण्ड न्यू BP SUVs के बावजूद आवेदन देकर केंद्र से ‘Z’ प्लस, NSG,CRPF इत्यादि तथा दिल्ली मे बिहार भवन,बिहार निवास के अलावा अपने लिए एक और ख़ास आवास लेना अतिसरल,वैरागी, विमुक्त,संकोचित,एकाकी एवं अति साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है। pic.twitter.com/MrWUZNNJCt
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2018
वीडियो : नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव
तेजस्वी ने यही नहीं रुके उन्होंने कहा, 'बिहार सरकार की ‘Z+’ सुरक्षा और SSG के 350 जवान,20 ब्राण्ड न्यू BP SUVs के बावजूद आवेदन देकर केंद्र से ‘Z’ प्लस, NSG,CRPF इत्यादि तथा दिल्ली मे बिहार भवन,बिहार निवास के अलावा अपने लिए एक और ख़ास आवास लेना अतिसरल,वैरागी, विमुक्त,संकोचित,एकाकी एवं अति साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं