NDA ने पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया था. इस बंद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत एनडीए के तमाम घटक दल शामिल हुए. बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया. और इस दौरान आपातकालीन सेवाओं व रेल परिचालन को इससे बाहर रखा गया था. पूरे बिहार में इस बंद का असर दिखा.
आपको बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस और राजद की अगुवाई में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. इसी को लेकर भाजपा और एनडीए गठबंधन आक्रोशित है.
Bihar Bandh Live Updates:
पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले में जानिए लालू यादव ने क्या कुछ बोला
पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है. बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे है, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? शर्मनाक!
मनेर में भी सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनेर में भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को गलत बताया है.
गयाजी में भी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन
बिहार बंद के दौरान एनडीए ने गयाजी में भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर भी लिया हुआ है. इस पोस्टर में लिखा है कि हम ये बंद पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई टिप्पणी से बेहद आहत है.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए - दरभंगा के सासंद गोपाल ठाकुर
एनडीए के बिहार बंद में दरभंगा से सांसद गोपाल ठाकुर भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि हमने संपूर्ण दरभंगा बंद किया है. मिथिला के केंद्र दरभंगा में जिस तरह से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया वो बेहद निंदनीय है. हमारा बंद पूर्ण रूप से सफल हुआ है. मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए.
पूर्णिया में भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ लगे नारे
बिहार बंद के दौरान पूर्णिया में भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान महिलाओं ने इन दिनों नेताओं से माफी मांगने की बात भी कही.
बांका में बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की गाड़ी को भी रोक दिया
बांका में बिहार बंद प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की गाड़ियों को रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
जहानाबाद में भी बीजेपी का प्रदर्शन
बिहार के जहानाबाद में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर भी जलाए और मांग की कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए.
औरंगाबाद में सड़कों पर उतरे बीजेपी समर्थक
एनडीए के बिहार बंद के ऐलान के बाद औरंगाबाद की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया.
दरभंगा की रैली की में की गई थी अभद्र टिप्पणी
आपको बता दें कि कांग्रेस और राजद की वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्र में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी.
आपातकालीन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा बंद का असर
एनडीए के बंद के दौरान सूबे में आपातकालीन सेवाएं जैसे कि अस्पताल, एंबुलेंस और रेल जारी रहेंगी. ये बंद सुबह सात बजे से दोपहर के 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.
पीएम मोदी की मां का ही नहीं ये देश की सभी मां का अपमान - बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि यह सिर्फ मोदी की मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है. माताओं को देवतुल्य माना जाता है और उनका अपमान असहनीय है. साथ ही उन्होंने लोगों से बंद में शामिल होकर कांग्रेस-राजद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.