बिहार के नालंदा थाना क्षेत्र में बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे को काफी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है. खेत में खेल रहा बच्चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. बच्चे के गिरने के बाद मौके पर कोहराम मच गया था. आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर बच्चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे को निकालने के लिए कोशिश शुरू की गई. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटी. एनडीआरएफ ने अब बच्चे को बोरवेल में से निकाल लिया है.
नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव में खेलने के दौरान डोमन मांझी का तीन साल का बेटा करीब 100 फीट गहने बोरवेल में गिर गया था. बच्चा बोरवेल में करीब 40-50 फीट पर जाकर फंसा गया था. बच्चे की मां ने बताया कि वो खेत में काम करने आई थी. साथ में उसका तीन साल का बेटा भी था. अचानक से बच्चा खेत के पास बोरवेल में जा गिरा.
इस बारे में स्थानीय लोगों को सूचित किया गया. स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे बच्चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बोरवेल के अंदर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. बोरवेल के बगल में जेसीबी के माध्यम से गड्ढा किया गया है. घटना की सूचना के बाद NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल में से निकालने में कामयाबी मिली. बच्चे को बोरवेल में से निकालने के बाद एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
* चिराग पासवान का दावा, LJP (R) एनडीए का हिस्सा; चुनावी तालमेल का फार्मूला भी तय हुआ
* बिहार : आपत्तिजनक स्थिति में मिले अधेड़ संगीत शिक्षक और नाबालिग लड़की को लोगों ने पीटा
* बिहार के मुजफ्फरपुर में अंधाधुंध फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और बॉडीगार्ड की मौके पर मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं