विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2025

भोलेनाथ के इस भक्त ने सीने पर बनाया CM योगी का टैटू, कहा - योगी कलयुग के हनुमान और PM मोदी हैं राम

दिव्यांग कुंदन ने बताया कि वो योगी आदित्यनाथ के बड़े फैन हैं. उन्होंने सीने पर सीएम योगा का टैटू भी बनवाया है. उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ कलयुग के हनुमान हैं और पीएम मोदी कलियुग के राम हैं.

भोलेनाथ के इस भक्त ने सीने पर बनाया CM योगी का टैटू, कहा - योगी कलयुग के हनुमान और PM मोदी हैं राम
" साल 2029 में योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनें"
भागलपुर:

महादेव के परम भक्त तो आपने देखे होंगे लेकिन एक भक्त को देखिए जो महादेव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी भक्त है. ये भक्त तो सीएम योगी को कलयुग का हनुमान बताता है. सावन के महीने में कई श्रद्धालु बैधनाथ धाम भी जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि यहां आने से कष्ट खत्म हो जाते हैं. बेगुसराय के दिव्यांग कुंदन सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर 105 किलोमीटर की बैधनाथ धाम यात्रा पर निकल पड़े. दिव्यांग कुंदन ने एक ट्रॉली को जुगाड़ बनाया है. ये ट्रॉली को हाथों के बल आगे बढ़ते हुए अपनी यात्रा को पूरा कर रहे हैं. ये यात्रा काफी कष्ट वाली है लेकिन उत्साह और जोश की कमी नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

सीने पर सीएम योगी का टैटू

दिव्यांग कुंदन योगी आदित्यनाथ के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने सीने पर उनका टैटू भी बनवाया है. उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ कलयुग के हनुमान हैं. पीएम मोदी कलियुग के राम हैं. बिहार में योगी मॉडल लागू होना चाहिए. बाबा से हम मांग करेंगे कि 2029 में योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बने और देश सुधर जाएगा. दिव्यांग कुंदन कलाकार भी है. स्थानीय स्तर पर स्टेज पर नृत्य करते हैं. उनकी इच्छा है कि वो एक दिन खेसारी लाल यादव से मिले और उनके साथ डांस करें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com