विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

'बंधन तोड़' एप ने बिहार के नाबालिग लड़की को बाल विवाह से बचाया

संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किए गए मोबाइल एप्प ने लड़की को बाल विवाह का शिकार होने से बचा लिया.

'बंधन तोड़' एप ने बिहार के नाबालिग लड़की को बाल विवाह से बचाया
प्रतीकात्मक फोटो
  • 'बंधन तोड़' एप ने बिहार के नाबालिग लड़की को बाल विवाह से बचाया
  • जेंडर अलायंस ने 'बंधन तोड़' नाम से एक एड्रॉयड मोबाइल एप शुरू किया है
  • लोगों को जागरूक करता है यह एप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार में एक लड़की का बाल विवाह हो रहा था और इससे बचने का कोई आशा और उपाय न देखकर उसने संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किए गए मोबाइल एप को संदेश भेजा और उसने लड़की को बाल विवाह का शिकार होने से बचा लिया. यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) ने जेंडर अलायंस नाम की एक पहल की है. पटना स्थित जेंडर अलायंस ने सितंबर महीने में राज्य में 'बंधन तोड़' नाम से एक एड्रॉयड मोबाइल एप शुरू किया है. यह एप्प दहेज, बाल विवाह, घरेलू हिंसा और लैंगिक असामनता के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करता है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग पत्नी से बनाया शारीरिक संबंध तो वह होगा रेप, सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 बातें

जेंडर अलायंस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ' अपने सामाजिक सहयोगियों के द्वारा इस शिकायत की पुष्टि किए जाने के बाद हमने तत्काल पटना में डीजीपी से संपर्क किया. इसके बाद डीजीपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी. अधिकारी ने कहा, 'संयोगवश लड़का भी नाबालिग (15) था. इसलिए अगर यह एप्प नहीं होता तो दो किशोर बाल विवाह के शिकार हो सकते थे.' 

VIDEO: नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध बनाना अब रेप माना जाएगा
उन्होंने कहा, 'यह एप् हिंदी में है क्योंकि हम ग्रामीण इलाके के लोगों तक भी पहुंचना चाहते थे. वहां अब भी इस तरह की प्रथाएं अत्यधिक संख्या में प्रचलित है. एप में एसओएस बटना है, जिससे पीड़ित सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com