विज्ञापन

बिहारः अररिया में छापेमारी करने पहुंचे पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या

ASI Killed in Bihar: बिहार के अररिया जिले में एक एएसआई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वो बुधवार रात एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे.

बिहारः अररिया में छापेमारी करने पहुंचे पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या
अररिया में एएसआई राजीव रंजन की हत्या.
अररिया:

बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे. कहा जा रहा है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया था. इसी दौरान उनकी जमकर पिटाई की गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. मरने वाले पुलिस अधिकारी की पहचान फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन के रूप में हुई है. राजीव रंजन मूलरूप से बिहार के ही मुंगेर जिले के रहने वाले थे. पुलिस फिहला इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

फुलकाहा बाजार में देर रात छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

एएसआई राजीव रंजन की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप जैसी स्थिति मची है. वरीय अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन की पुलिस टीम फुलकाहा बाजार में देर रात छापेमारी करने गई थी.

अपराधी को गिरफ्तार कर लौटते समय हुआ हमला

बताया गया कि फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की बुधवार की देर रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. राजीव रंजन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे. वहां अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद लौटने के क्रम में भीड़ द्वारा उनकी पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई.

हालांकि, अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि एएसआई राजीव रंजन छापेमारी करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने आरोपी को  पकड़ लिया था. लेकिन उसी दौरान एएसआई के साथ कुछ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. जिससे वह अचेत होकर गिर गए और उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

(इनपुट- पंकज भारतीय)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: