विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

बिहार: हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 12 लाख रुपये लूटे, पंपकर्मियों के साथ मारपीट

हाजीपुर के एक पेट्रोल पंप पर हमला कर हथियारबंद बदमाशों ने बीती रात 12 लाख रुपये लूट लिए.

बिहार: हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 12 लाख रुपये लूटे, पंपकर्मियों के साथ मारपीट
मंगलवार की देर रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर 12 लाख रुपये लूट लिए (प्रतीकात्मक चित्र)
हाजीपुर: बिहार में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. यहां लगातार लूट और अपराध की घटनाएं हो रही हैं. बीती रात भी बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. हाजीपुर के एक पेट्रोल पंप पर हमला कर हथियारबंद बदमाशों ने बीती रात 12 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना जनदाहा थाना क्षेत्र में महुआ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप की है.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी : पेट्रोल पंप कर्मचारी से 12 लाख रुपये से ज्‍यादा की लूट

पुलिस ने बताया कि महुआ रोड स्थित बाला जी पेट्रोल पंप पर मंगलवार की देर रात करीब दो बजे पांच हथियारबंद लूटेरों ने हमला बोल दिया और वहां अलमारी में रखे 12 लाख रुपये नकद लूट लिए. बदमाशों ने वहां तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. पेट्रोल पंप के प्रबंधक पप्पू कुमार ने घटना की सूचना पंप मालिक को दी. जिसके बाद बुधवार की सुबह जनदाहा थाना पुलिस को इसकी शिकायत की गई.

यह भी पढ़ें: सोनीपत : पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर 2 लाख रुपये लूटे

पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को घटना स्थल के करीब बालू एक ढेर में छुपाई गई लूट की राशि में से दस हजार रुपये मिले हैं.

VIDEO: बेगूसराय में पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या
पुलिस वारदात में उक्त पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. पुलिस ने लूट की बकाया राशि की बरामदगी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com