'बिहार चुनाव के अंतिम दो चरणों में हिंदुत्व की रणनीति को लाया आरएसएस'

'बिहार चुनाव के अंतिम दो चरणों में हिंदुत्व की रणनीति को लाया आरएसएस'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

नई दिल्ली:

बिहार में अंतिम दो चरणों का मतदान बाकी है और अब आरएसएस ने यह तय कर लिया है कि मतों का आकर्षित करने के लिए हिंदुत्व की रणनीति अपनाना चाहिए। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि इसी रणनीति के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी रैली में यह बयान दिया है कि यदि बीजेपी बिहार में चुनाव हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जाएंगे।

शाह के बयान की तीखी आलोचना
बीजेपी अध्यक्ष शाह के इस बयान के बाद विपक्षी दलों के नेताओं से तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एनडीटीवी से कहा कि बीजेपी ने चुनाव की शुरुआत विकास के मुद्दे से की थी, लेकिन अब जैसे ही उसके चुनाव में पीछे होने की खबरें आने लगी हैं वैसे ही बीजेपी ने प्रचार को सांप्रदायिकता से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।

मुस्लिम आरक्षण की ओर इशारा
तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के महागठबंधन पर दलितों, महादलितों तथा पिछड़ों और महापिछड़ों के हिस्से के आरक्षण कोटे को कम करने की साजिश करने का आरोप लगाया था। उनका यह इशारा मुस्लिम आरक्षण के संबंध में कांग्रेस के बयान की ओर था। कांग्रेस पार्टी के नेता ने कथित तौर पर इस प्रकार का बयान उत्तर प्रदेश में दिया था।

आरएसएस के स्वयंसेवक जाएंगे घर-घऱ
सूत्र बता रहे हैं कि आरएसएस अब अंतिम दो चरणों के चुनाव के लिए अपने हजारों स्वयं सेवकों को यह प्रचार के लिए घर घर भेजेगी कि यदि एनडीए की हार होती है तो यह हिन्दू स्वाभिमान की हार होगी और इससे उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होंगे।

सूत्र बता रहे हैं कि इस प्रकार के प्रचार का केंद्र दलित और पिछड़ा वर्ग के लोग होंगे। इन दोनों समुदाय का मतप्रतिशत 50 प्रतिशत से ज्यादा है। आरएसएस और बीजेपी के नेताओं का दावा है कि इससे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण के संबंध में दिए गए बयान पर विरोधियों द्वारा इन मतों को लामबंद करने में जो मदद मिली उसे काटा जा सकेगा।

आरक्षण पर भागवत का बयान
नीतीश कुमार और लालू यादव ने आरोप लगाया था कि बीजेपी का इरादा है, आरक्षण को समाप्त किया जाए। इस प्रकार के आरोप लगने के बाद बीजेपी नेताओं को इस खबर के खंडन में बयान देना पड़ा था।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बीजेपी की इस प्रकार की चुनावी रणनीति में बदलाव के बारे में करीब 15 दिन पहले ही निर्णय लिया जा चुका था।

झारखंड में आरएसएस का सम्मेलन
कहा जा रहा है कि अपने हिंदुत्व एजेंडे को परोक्ष रूप से इस्तेमाल करने के लिए आरएसएस ने बिहार से सटे झारखंड के रांची में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया है। इस सम्मेलन में धार्मिक आधार पर जनगणना की रिपोर्ट पर चर्चा होगी और हिन्दुओं की तुलना में मुस्लिम आबादी के तेजी से बढ़ने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है जबकि पहली बार देश में हिंदुओं की आबादी में कुछ गिरावट दर्ज की गई है और यह 80 करोड़ के आंकड़े से नीचे आ गई है। आरएसएस के सूत्र बता रहे हैं कि कार्यकारिणी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित कर सकती है।