पटना:
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव के लिए अपने दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने तेज़ प्रताप को महुआ और तेज़स्वी को राघोपुर से चुनाव मैदान में उतारा है।
राघोपुर सीट आरजेडी की पारंपरिक सीट मानी जाती है। इस सीट से लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी विधायक रह चुकी हैं।
उधर, बिहार चुनाव के लिए जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने भी आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 242 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जबकि एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान बाद में करने की बात कही।
दरअसल, लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा में सत्ताधारी महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार आईना दिखाएगा। पटना उन्होंने कहा था कि 'महागठबंधन 243 में से कम से कम 180 सीटों पर जीत दर्ज करेगा और मोदी को बिहार आईना दिखाएगा।'
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए बने आरजेडी-जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने तय किया है कि बिहार के विधानसभा चुनावों में आरजेडी 100 सीटों, जेडीयू 100 सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर लड़ेगी।
राघोपुर सीट आरजेडी की पारंपरिक सीट मानी जाती है। इस सीट से लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी विधायक रह चुकी हैं।
उधर, बिहार चुनाव के लिए जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने भी आज अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 242 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जबकि एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान बाद में करने की बात कही।
दरअसल, लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा में सत्ताधारी महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार आईना दिखाएगा। पटना उन्होंने कहा था कि 'महागठबंधन 243 में से कम से कम 180 सीटों पर जीत दर्ज करेगा और मोदी को बिहार आईना दिखाएगा।'
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए बने आरजेडी-जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने तय किया है कि बिहार के विधानसभा चुनावों में आरजेडी 100 सीटों, जेडीयू 100 सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर लड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी, तेजस्वी यादव, महुआ सीट, राघोपुर सीट, बिहार चुनाव 2015, RJD, Tejashwi Yadav, तेज प्रताप, Mahua Seat, Raghopur Constituency, Bihar Polls 2015, RJD Chief Lalu Prasad Yadav, लालू प्रसाद यादव