
राहुल बजाज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जाने-माने उद्योगपति एवं बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों नतीजे कुछ भी रहें, आर्थिक सुधार जारी रहेंगे। उन्होंने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के मौके पर अलग से संवाददाताओं से कहा, ‘इसके कुछ प्रभाव होंगे। जो कह रहे हैं कि कुछ प्रभाव नहीं होगा, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। बजाज का मानना है कि यदि एनडीए चुनाव हारता है तो वह सुधारों को संभवत: अधिक तेजी से आगे बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा, मैं बिहार चुनाव के नतीजों के बारे में नहीं जानता। लेकिन मेरा मानना है कि सुधार जारी रहेंगे। संभवत: अरुण जेटली जैसे व्यक्ति कहेंगे कि यदि हम चुनाव हारते हैं, तो सुधार अधिक तेजी से आगे बढ़ेंगे।
बिहार चुनाव के नतीजे 8 नवंबर को आएंगे। गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदान का पांचवां और अंतिम चरण है। विभिन्न विधेयकों के बारे में बजाज ने कहा कि जीएसटी तथा दिवालिया कानून पर आमतौर पर सहमति है, लेकिन भूमि विधेयक को लेकर कुछ मुद्दे हैं।
उन्होंने कहा, मैं बिहार चुनाव के नतीजों के बारे में नहीं जानता। लेकिन मेरा मानना है कि सुधार जारी रहेंगे। संभवत: अरुण जेटली जैसे व्यक्ति कहेंगे कि यदि हम चुनाव हारते हैं, तो सुधार अधिक तेजी से आगे बढ़ेंगे।
बिहार चुनाव के नतीजे 8 नवंबर को आएंगे। गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदान का पांचवां और अंतिम चरण है। विभिन्न विधेयकों के बारे में बजाज ने कहा कि जीएसटी तथा दिवालिया कानून पर आमतौर पर सहमति है, लेकिन भूमि विधेयक को लेकर कुछ मुद्दे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, एनडीए, राहुल बजाज, बीजेपी, आर्थिक सुधार, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, NDA, Rahul Bajaj, BJP, Economic Reforms