विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

बिहार चुनाव : PM मोदी की अपील - बड़ी संख्‍या में मतदान करें लोग

बिहार चुनाव : PM मोदी की अपील - बड़ी संख्‍या में मतदान करें लोग
पीएम नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान शुरू होने के बीच मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं से मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं बिहार में मतदाताओं से आज बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। मैं विशेषकर अपने युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।' बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के तहत 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इस दौरान कुल 1,35,72,339 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य में 49 विधानसभा सीटों के लिए 583 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

इस चरण के मतदान के लिए बसपा ने सर्वाधिक 41 सीटों पर उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है। इसके अलावा भाजपा ने 27, राजद ने 17, लोजपा ने 13, कांग्रेस ने आठ और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव 2015, बिहार, अधिक मतदान की अपील, PM Narendra Modi, BiharPolls2015, Bihar Election 2015, Bihar, Vote Appeal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com