विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

जब भोजपुरी में बोले पीएम, ‘रउवा सब लोगन के हमार प्रणाम'

जब भोजपुरी में बोले पीएम, ‘रउवा सब लोगन के हमार प्रणाम'
पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के कंटेंट से आप सहमत या असहमत हो सकते हैं, लेकिन जिस 'एंग्रीमैन' अंदाज में वह जनता से रू-ब-रू होते हैं, उस पर कम से कम भारतीय मतदाता तो लट्टू ही हैं।

पीएम ने आरा में जनता से जुड़ने के लिए भोजपुरी का सहारा लिया। पीएम ने भोजपुरी में कहा, 'रउवा सब लोगन के हमार प्रणाम... लोकसभा चुनाव के बाद हम भोजपुर आइल बानी.... बाबू कुंवर सिंह की धरती पर राउर अभिनंदन....'

उनका इतना कहना था कि मोदी-मोदी के नारों से सभा गूंज उठी। कई बार तो यह भी लगा कि लोग उन्‍हें बस देखना चाहते हैं, क्‍योंकि पीएम क्‍या कह रहे हैं, यह सुनने की जगह जनता बस नारे लगा रही थी।

बीजेपी को यहां मिला जनता का रिस्पांस खुश करने वाला हो सकता है, क्योंकि राज्य में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के गठबंधन से उनकी मुश्किल बढ़ी हैं और भाजपा में सीएम का उम्मीदवार अब तक घोषित न करना उनकी दुविधा और जातिगत समीकरणों को समझने में देरी की ओर इशारा करता है।

यहां पढ़ें इससे जुड़ी अन्य खबरें

मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम ने कहा, आपने पुकारा और हम चले आए

नीतीश जी, अगर बिहार 'बीमारू' नहीं तो 'मांगते' क्‍यों रहते हो : पीएम मोदी

बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ का पैकेज : आरा में पीएम नरेंद्र मोदी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार में रैली, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, हिन्दी न्यूज, PM Narendra Modi, Bihar Rally, Bihar Assembly Polls 2015, Hindi News, PM Modi In Bihar, BiharPolls2015