विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम ने कहा, आपने पुकारा और हम चले आए

मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम ने कहा, आपने पुकारा और हम चले आए
बिहार में पीएम मोदी
आरा: पीएम नरेंद्र मोदी आरा में कुछ खास अंदाज में लोगों को संबोधित करते दिखे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। पीएम ने कहा, आपने पुकारा और हम चले आए...। मैं दिल्ली की सरकार टुकड़ों में नहीं सोचती, अब बिहार देश के साथ चलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह ही दुबई से आया हूं और आप लोगों के पास पहुंच गया। मेरा कार्यक्रम बनाने वाले मुझे बता रहे थे कि इतना जल्दी जल्दी कैसे जाएंगे। हमारे अफसरों को चिंता हो रही थी, लेकिन 'आपने पुकारा और हम चले आए....'।

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे और वह भी लगातार जनता से सीधे रू-ब-रू होते रहे और लगभग हर तीसरी-चौथी बात पर उन्होंने कहा कि यह सही था या नहीं।

इससे जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें....

जब भोजपुरी में बोले पीएम, ‘रउवा सब लोगन के हमार प्रणाम'

नीतीश जी, अगर बिहार 'बीमारू' नहीं तो 'मांगते' क्‍यों रहते हो : पीएम मोदी

बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ का पैकेज : आरा में पीएम नरेंद्र मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार में रैली, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, PM Narendra Modi, Bihar Rally, Bihar Assembly Polls 2015, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, आरा, सहरसा, Hindi News, BiharPolls2015