नई दिल्ली:
बिहार में ‘धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन’ की ओर से हाशिये पर डाल दी गई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पटना में आयोजित महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा इसलिए मांग रहे हैं ताकि वे अपने कार्यकाल की नाकामियों को छुपा सकें।
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश-लालू-सोनिया की तिकड़ी की ओर से किए गए विकास के वादे खोखले हैं क्योंकि लालू और नीतीश पिछले 25 साल से बिहार की सत्ता में रहे हैं और फिर भी कुछ नहीं हुआ।
एनसीपी ने उस वक्त महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था, जब उसे बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से महज तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की गई।
अनवर ने कहा कि ‘स्वाभिमान रैली’ में रविवार को नेताओं की ओर से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया वह ‘अफसोसनाक’ है।
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश-लालू-सोनिया की तिकड़ी की ओर से किए गए विकास के वादे खोखले हैं क्योंकि लालू और नीतीश पिछले 25 साल से बिहार की सत्ता में रहे हैं और फिर भी कुछ नहीं हुआ।
एनसीपी ने उस वक्त महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था, जब उसे बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से महज तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की गई।
अनवर ने कहा कि ‘स्वाभिमान रैली’ में रविवार को नेताओं की ओर से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया वह ‘अफसोसनाक’ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन, कांग्रेस, स्वाभिमान रैली, एनसीपी, Bihar, Secular Grand Alliance, Congress, Swabhimaan Rally, NCP