विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के दौरान 'हीरा' थे नीतीश कुमार : प्रकाश जावड़ेकर

जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के दौरान 'हीरा' थे नीतीश कुमार : प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
मुंबई: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के दौरान 'हीरा' थे, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश ने कांग्रेस और आरजेडी के साथ हाथ मिलाकर अपनी चमक खो दी और कोयला बन गए हैं।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ थे तब वह हीरा थे और जैसे ही उन्होंने गठबंधन को छोड़ा और लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाया, उनकी चमक कम होकर एक कोयले के समान हो गई है। जब वह अपने सहयोगी (बीजेपी) के साथ थे तब वह सफल थे और अब वह विफल हैं, क्योंकि हमलोग उनके साथ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, जब नीतीश बीजेपी के साथ गठबंधन में थे, उनका प्रदर्शन बढ़िया था। उन्होंने राज्य से 'गुंडा राज' खत्म किया। लेकिन हमारा गठबंधन टूटते ही राज्य में एक बार फिर 'जंगल राज' शुरू हो गया है। बिहार में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पांच चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। जावड़ेकर अगले सप्ताह गया और औरंगाबाद सहित तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे।

जावड़ेकर ने कहा, बिहार के लोग विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। नौजवान बीजेपी के साथ हैं और लालू के साथ जाने का नीतीश का फैसला उनके गले नहीं उतर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहारचुनाव2015, नीतीश कुमार, प्रकाश जावड़ेकर, जेडीयू, बीजेपी, BiharPolls2015, Bihar Assembly Polls 2015, Nitish Kumar, Prakash Javdekar, JDU, BJP