विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

लालू प्रसाद यादव से अधिक दोषी हैं नीतीश कुमार : भाजपा

लालू प्रसाद यादव से अधिक दोषी हैं नीतीश कुमार : भाजपा
बीजेपी नेता सुशील मोदी (फाइल फोटो)
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बगैर किसी वाजिब कारण के पार्टी से नाता तोड़ कर राज्य में विकास को पटरी से उतारने को लेकर शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू प्रसाद से कहीं अधिक दोषी बताया।

सुशील मोदी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘नीतीश कुमार ने राज्य को लालू प्रसाद से अधिक नुकसान पहुंचाया है और इस तरह वह अधिक दोषी हैं। उन्होंने भाजपा के साथ नाता तोड़ कर तेज गति वाली एक ट्रेन को पटरी से उतार दिया जबकि लालू प्रसाद के राजद ने सिर्फ एक खड़ी गाड़ी को पटरी से उतारा।’’

राज्य में राजग के शासनकाल के दौरान उप-मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने कहा कि बिहार राजग के शासन काल में विकास की पटरी पर दौड़ रहा था लेकिन आपने (नीतीश कुमार ने) भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बनाए जाने पर तेज गति वाली ट्रेन को पटरी से उतार दिया।

राजद के शासन के दौरान विपक्षी नेता रहे सुशील ने कहा कि प्रसाद ने 1990 में कांग्रेस से विरासत में मिली एक खड़ी ट्रेन (बिहार) को थोड़ा सा हिला दिया था।

यह पूछे जाने पर कि भाजपा नीत राजग ने मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित किया है जबकि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन नीतीश कुमार को पहले ही नामित कर चुका है, इस पर सुशील ने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला करेगा।

वह इस पद की दौड़ में पार्टी में अगली कतार में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी मामले में बिहार चुनाव के लिए हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक कप्तान हैं। इसलिए यह कैसे कहा जा सकता है कि हमारी टीम बगैर कप्तान के है?’’ सुशील ने कहा कि राज्य के लोग राजद के 15 साल के जंगल राज को कभी नहीं भूल सकते जब अपराध चरम पर था।

उन्होंने कहा कि वह प्रसाद को 45 साल से जानते हैं और वह पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव थे जब राजद प्रमुख इसके अध्यक्ष थे। वह जानते हैं कि विकास के मुद्दे पर प्रसाद कभी गंभीर नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि प्रसाद जितना बोलेंगे, भाजपा को उतना ही फायदा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील मोदी, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार चुनाव 2015, Sushil Modi, Narendra Modi, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar Assembly Polls 2015