विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

नीतीश के लिए वोट डालने की ममता की अपील प्रासंगिक रहने की कोशिश : भाजपा

नीतीश के लिए वोट डालने की ममता की अपील प्रासंगिक रहने की कोशिश : भाजपा
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: भाजपा की प्रदेश इकाई ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बिहार के मतदाताओं से नीतीश कुमार को फिर से चुनने की अपील करना खुद को महज प्रासंगिक बनाए रखने की कवायद है।

भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि प्रासंगिक बने रहने के लिए यह एक हताशाजनक कोशिश है क्योंकि अन्य राजनीतिक दल उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज करते हैं।

सिन्हा ने दावा किया कि 2014 के आमचुनाव से पहले केंद्र में तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने का कभी इरादा रखने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गई हैं। सिन्हा ने कहा, ‘‘वह (ममता) इस बात से डरी हुई हैं कि बिहार में भाजपा की बड़ी जीत का बंगाल चुनाव पर असर होगा।’’

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, बीजेपी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, Biharpolls2015, BJP, Mamata Banerjee