गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
पटना:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में सोमवार को कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री यादव, पिछड़ा या अति पिछड़ा ही होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जबकि सत्ताधारी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर चुकी है।
भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय में पूछे जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री सवर्ण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री यादव, पिछड़ा या अतिपिछड़ा ही होगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राघोपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव में लड़ाई अगड़ों और पिछड़ों की है।
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार संसदीय समिति तय करती है।
भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के विषय में पूछे जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री सवर्ण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री यादव, पिछड़ा या अतिपिछड़ा ही होगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राघोपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव में लड़ाई अगड़ों और पिछड़ों की है।
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार संसदीय समिति तय करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय जनता पार्टी, गिरिराज सिंह, बिहार चुनाव 2015, Bhartiya Janata Party, Giriraj Singh, Biharpolls2015