चुनावी रैली को संबोधित करते नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के ठीक एक दिन बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, 'मोदी जी, अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए।'
नीतीश ने ट्वीट कर कहा, '10 माह की लगातार गिरावट के बाद इस साल निर्यात सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मोदी जी अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए।'
नीतीश ने ट्वीट कर कहा, '10 माह की लगातार गिरावट के बाद इस साल निर्यात सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मोदी जी अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए।'
दस महीनों की लगातार गिरावट के बाद एक्सपोर्ट इस वर्ष के सबसे निचले स्तर पर |मोदीजी,अच्छे दिन तो छोड़िये, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिये
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 17, 2015
बिहार के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया और चुनावी सभाओं में लगातर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मोदी का चुनावी जुमला 'अच्छे दिन' लाने का था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहारचुनाव2015, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, महंगाई, अच्छे दिन, Bihar Assembly Polls 2015, BiharPolls2015, Nitish Kumar, Narendra Modi, Achche Din