विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

मतदाताओं से लैपटॉप, टेलीविजन का वायदा करने पर सुशील मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मतदाताओं से लैपटॉप, टेलीविजन का वायदा करने पर सुशील मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बीजेपी नेता सुशील मोदी (फाइल फोटो)
भबुआ-पटना: चुनावी रैली में मतदाताओं को लैपटॉप, रंगीन टेलीविजन और धोती-साड़ी देने का ‘वायदा’ करने के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पार्टी नेता ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध किया और निर्वाचन आयोग से मामले को देखने को कहा।

कैमूर जिले की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि मतदाताओं को रंगीन टेलीविजन, लैपटॉप और धोती-साड़ी देने का वायदा करने के आरोप में सुशील मोदी के खिलाफ भबुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाजपा उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय के पक्ष में एक चुनावी रैली
सुशील मोदी ने कथित तौर पर यह वायदा सोमवार को भाजपा उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय के पक्ष में एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला रैली की वीडियो फुटेज के आधार पर दर्ज किया गया।

सुशील मोदी ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध किया
इस बीच, सुशील मोदी ने पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए प्राथमिकी दर्ज किए जाने का विरोध किया और निर्वाचन आयोग से मामले को देखने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘मैंने बिहार में हमारी सरकार बनने पर 50 हजार लड़के-लड़कियों को लैपटॉप, रंगीन टीवी और धोती-साड़ी उपलब्ध कराने का वायदा किया था। इसका मतलब लोगों के लिए पार्टी के विजन के बारे में बताना था और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हर पार्टी बताती है कि वह चुनाव के बाद क्या करने का इरादा रखती है। इसलिए इसमें गलत क्या है?’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सशील मोदी, लैपटॉप, चुनावी वादा, बिहार चुनाव 2015, Sushil Kumar Modi, Laptop, Election Rally, Biharpolls2015, Bihar Elections