विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

बिहार में चुनावी तारीखों के ऐलान पर चुनाव आयोग की बैठक, ऐलान कल

बिहार में चुनावी तारीखों के ऐलान पर चुनाव आयोग की बैठक, ऐलान कल
नई दिल्ली: बिहार में चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग आज बैठक कर रहा है। तारीखों का ऐलान कल किया जाएगा।

खबरें हैं कि बिहार में अक्टूबर और नवंबर में चुनाव होंगे, जिन्हें कई चरणों में कराया जा सकता है। 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

इससे पहले 2010 में 6 चरणों में बिहार चुनाव कराए गए थे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर महागठबंधन के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के दल शामिल हैं।

यही नहीं चुनाव आयोग ने दीवाली और छठ को ध्यान में रखकर कार्यक्रम बनाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, चुनाव आयोग, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार में चुनाव, Bihar, Election Commission, Election In Bihar