विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी की भभुआ में रैली को चुनाव आयोग की हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी की भभुआ में रैली को चुनाव आयोग की हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भभुआ में होने वाली रैली को हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले नक्सल प्रभावित कैमूर के कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों के चलते प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को इजाज़त दने से मना कर दिया था।

दो रैलियों को करेंगे संबोधित...
इजाज़त मिलने के बाद पीएम आज बिहार में दो रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं। उनकी पहली रैली जहानाबाद और दूसरी रैली भभुआ में होगी।

महागठबंधन को थी आपत्ति...
इस बीच नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन ने इस पर आपत्ति जताई है। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि जिस दिन राज्य में मतदान हो रहा है, उस दिन प्रधानमंत्री की रैली पर या तो रोक लगाई जाए या मतदान वाले इलाकों में उसका प्रसारण रोका जाए।

रैली को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए महागठबंधन के नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग के दफ़्तर जाकर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने रैली को इजाज़ दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BiharPolls2015, बिहार चुनाव 2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, भभुआ, Bhabua, Bihar Assembly Election 2015