विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

बिहार चुनाव : बीजेपी में शामिल हुए जेडीयू विधायक सतीश कुमार

बिहार चुनाव : बीजेपी में शामिल हुए जेडीयू विधायक सतीश कुमार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान को उस समय मजबूती मिली, जब जेडीयू विधायक सतीश कुमार पार्टी में शामिल हो गए। सतीश कुमार ने 2010 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था।

आगामी चुनाव में बीजेपी उन्हें राधोपुर से मैदान में उतार सकती है, जहां से लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने की संभावना है।

सतीश कुमार ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को अपनाकर ही विकसित हो सकता है और साथ ही नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद से हाथ मिलाकर राज्य की जनता के साथ विश्वासघात करने और राज्य को जंगलराज की ओर धकेलने का आरोप लगाया।

सूत्रों ने बताया कि सतीश कुमार सीट बंटवारे में राघोपुर सीट आरजेडी को दिए जाने के जेडीयू के फैसले को लेकर नाराज थे। बीजेपी सचिव श्रीकांत शर्मा ने कुमार का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी विकास और सुशासन की वाहक है और उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी के अभियान को बल मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, सतीश कुमार, जेडीयू, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद, बीजेपी, Bihar Polls, Satish Kumar, JDU, BJP, Rabri Devi, Lalu Prasad, BiharPolls2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com