
पटना:
पटना के आरजेडी के दफ्तर में ईवीएम बिक रही है वो भी सिर्फ 250 रुपये में। चौंकिये नहीं, ये डमी ईवीएम है जो प्रचार के लिए बेची जा रही है।
आरजेडी के दफ्तर में प्रचार की सामग्री बेचने वाले ने एनडीटीवी इंडिया को बताया, 'बहुत ऑर्डर आ रहा है, हर उम्मीदवार चाहता है कि उसके नाम के साथ ये ईवीएम उन्हें मिले ताकि वो अपने इलाके में जाकर मतदाताओं को बता सके कि कौन सा बटन दबाना है।
वैसे ईवीएम बीजेपी के दफ्तर के बहार भी बिक रहे हैं, यहां कीमत है 110 रुपये। लेकिन बीजेपी वाले उम्मीदवार का नाम लगाकर नहीं। पार्टी की सलाह है कि ईवीएम यानी प्रचार के लिए डमी ऐसे ही बेच रहे हैं, हर उम्मीदवार अपनी तस्वीर खुद लगाये।'
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है, ऐसे में हर तरह की प्रचार समाग्री हर पार्टी दफ्तर में मिल रही है। बीजेपी ऑफिस में फ्रेंडशिप बैंड्स मिल रहे हैं तो आरजेडी के दफ्तर में स्वेट फ्री टी शर्ट। आरजेडी के एक कार्यकर्ता का कहना है, 'दिल शेप के बैच आरजेडी के कार्यकर्ताओं में खास लोकप्रिय हैं क्योंकि लालूजी हमारे दिल में बस्ते हैं।' 
JDU के दफ्तर में बिल्ला बिक रहा है, झंडा बिक रहा है। महागठबंधन है इसीलिए आरजेडी और जेडीयू के दफ्तर में पहली बार सबकी तस्वीर लगी हुई है और सबसे मुतालिक सामान मिल रहा है।
JDU के दफ्तर में एक पार्टी कार्यकर्ता का कहना है कि महागठबंधन है इसलिए सबके नाम के पोस्टर एक दूसरे के पार्टी ऑफिस में बिक रहे हैं। इस दफ्तर में सबसे लोकप्रिय है टोपी। किसी टोपी में सोनिया और राहुल की तस्वीर है तो किसी में लालू और राबड़ी की तो किसी पर नीतीश की। ऐसा लगता है कि हर नेता मतदाताओं को टोपी पहनना चाहता है। अब देखना ये है कि मतदाता किसकी टोपी पहनता है और किस पार्टी को विजयी बनाता है।
आरजेडी के दफ्तर में प्रचार की सामग्री बेचने वाले ने एनडीटीवी इंडिया को बताया, 'बहुत ऑर्डर आ रहा है, हर उम्मीदवार चाहता है कि उसके नाम के साथ ये ईवीएम उन्हें मिले ताकि वो अपने इलाके में जाकर मतदाताओं को बता सके कि कौन सा बटन दबाना है।
वैसे ईवीएम बीजेपी के दफ्तर के बहार भी बिक रहे हैं, यहां कीमत है 110 रुपये। लेकिन बीजेपी वाले उम्मीदवार का नाम लगाकर नहीं। पार्टी की सलाह है कि ईवीएम यानी प्रचार के लिए डमी ऐसे ही बेच रहे हैं, हर उम्मीदवार अपनी तस्वीर खुद लगाये।'
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है, ऐसे में हर तरह की प्रचार समाग्री हर पार्टी दफ्तर में मिल रही है। बीजेपी ऑफिस में फ्रेंडशिप बैंड्स मिल रहे हैं तो आरजेडी के दफ्तर में स्वेट फ्री टी शर्ट। आरजेडी के एक कार्यकर्ता का कहना है, 'दिल शेप के बैच आरजेडी के कार्यकर्ताओं में खास लोकप्रिय हैं क्योंकि लालूजी हमारे दिल में बस्ते हैं।'

JDU के दफ्तर में बिल्ला बिक रहा है, झंडा बिक रहा है। महागठबंधन है इसीलिए आरजेडी और जेडीयू के दफ्तर में पहली बार सबकी तस्वीर लगी हुई है और सबसे मुतालिक सामान मिल रहा है।
JDU के दफ्तर में एक पार्टी कार्यकर्ता का कहना है कि महागठबंधन है इसलिए सबके नाम के पोस्टर एक दूसरे के पार्टी ऑफिस में बिक रहे हैं। इस दफ्तर में सबसे लोकप्रिय है टोपी। किसी टोपी में सोनिया और राहुल की तस्वीर है तो किसी में लालू और राबड़ी की तो किसी पर नीतीश की। ऐसा लगता है कि हर नेता मतदाताओं को टोपी पहनना चाहता है। अब देखना ये है कि मतदाता किसकी टोपी पहनता है और किस पार्टी को विजयी बनाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव, ईवीएम, चुनाव प्रचार, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, Bihar Assembly Election 2015, Bihar Polls 2015, EVM, Election Campaign, Nitish Kumar, Lalu Prasad, बिहारचुनाव2015, BiharPolls2015