बिहार विधानसभा चुनाव में पांचवें दौर का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अंतिम चरण में 57 सीटों पर बंपर वोटिंग दर्ज की गई और चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस चरण में 60 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह पांचों चरण मिला कर बिहार में कुल 56.9% फीसदी वोटिंग दर्ज की, जो कि जो बिहार विधानसभा चुनाव के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 9 जिलों के मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि आज मतदान के दौरान पिछले चार चरणों की तुलना में सबसे अधिक 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न चुनाव के मतदान प्रतिशत 55.44 से 4.5 प्रतिशत अधिक है।
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया वोट
नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के सभी चरणों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक रही। पांचवे चरण में महिलाओं की भागीदारी पुरुष की तुलना में 7.55 प्रतिशत अधिक रही। इस चरण में पुरुष एवं महिला के मतदान का प्रतिशत क्रमश: 56.05 और 63.60 रहा।
नीतीश की समर्थन या जंगलराज का डर?
राज्य में वोटिंग में हुए इस इजाफे को जहां नीतीश कुमार की अगुवाई वाला महागठबंधन इसे सरकार के पक्ष में लोगों के भरपूर समर्थन का नतीजा बता रहा है। वहीं विपक्षी बीजेपी नीत एनडीए इसके पीछे लोगों में दोबारा जंगलराज आने के डर को वजह बता रही है और अपनी जीत का दावा कर रही है।
महागठबंधन को मिलेंगी 190 सीटें : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाला महागठबंधन 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 190 सीटें जीतेगा। पांच चरणों वाले विधानसभा चुनावों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि उनके आकलन का आधार यह है कि पिछड़ी और अगड़ी जाति के गरीब मतदाता महागठबंधन के साथ हैं। (पढ़ें - लालू के इस भरोसे की वजह)
आज चुनाव संपन्न होने के साथ ही 827 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया। इनमें कई बिहार कैबिनेट के कई मंत्री और बड़े चेहरे शामिल हैं, जिनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, नौशाद आलम, बीमा भारती, लेसी सिंह, दुलालचंद गोस्वामी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव जैसे नाम शामिल हैं।
(IN PICS : बिहार विधानसभा चुनाव का पांचवां और आखिरी फेज कैमरे की नजर से)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ट्वीट कर मतदाताओं से पांचवें और अंतिम चरण में अधिक मतदान की अपील की।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2015
बिहार- पांचवें दौर के चुनाव की मुख्य बातेंविधानसभा सीटें- कुल ज़िलेकुल उम्मीदवारकुल महिला उम्मीदवारकुल मतदान केंद्रमतदातापुरुष-महिला- अन्य- कुलकौन कितनी सीटों परपार्टी सीटेंबीजेपी-एलजेपी-आरएलएसपी-हिंदुस्तानी अवाम मोर्चाकांग्रेस-जेडीयू-आरजेडी-प्रमुख उम्मीदवारकोचाधामझंझारपुरकदवादरभंगा (ग्रामीण)अलीनगरबहादुरपुर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं