विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

निवेशकों को लुभाने के लिए बेंगलुरु को चमकाने की कवायद जारी

निवेशकों को लुभाने के लिए बेंगलुरु को चमकाने की कवायद जारी
प्रतीकात्मक फोटो
बेंगलुरु: इन दिनों बेंगलुरु की लिपाई-पुताई हो रही है ताकि निवेशकों को शहर की गंदगी और बदहाल ट्रैफिक न दिखे। 3 फरवरी से 5 फरवरी तक तीन दिन के अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया काफी आशान्वित हैं।

सिद्धारमैया को उम्मीद है कि 2014 -19 के औद्योगिक विकास का लक्ष्य हासिल करने में इस सम्मलेन का मत्वपूर्ण योगदान होगा। इस दौरान औद्योगिक विकास दर का लक्ष्य 12 फीसदी रखा गया है जो कि लगभग 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से हासिल किया जाएगा। इससे सवा से डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

कई देशों से आ रहे निवेशक
इस सम्मलेन में देश के जाने-माने उद्योगपतियों सहित कई विदेशी निवेशक भी आ रहे हैं जिनमें जापान, फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी सहित कई देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं।

आम नागरिकों के लिए परेशानी का सम्मेलन
यहां आने वाले मेहमानों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसका सरकार खास खयाल रख रही है और इस कवायद में पिसने वाला है आम आदमी। सरकार ने सम्मलेन के दौरान शहर में लारी, निजी बसों और ट्रकों की आवाजाही पर 12 घंटे के लिए रोक लगा दी है। यानी कर्नाटक के अन्य शहरों से आने वाले आम लोगों को शहर के बाहर बने अस्थायी बस स्टैंड पर अपनी बस बदलनी होगी, अगर वे प्राइवेट बस से सफर कर रहे हैं। वहां से राज्य सरकार की बस उन्हें शहर में लाएगी।

इस दौरान रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें भी शहर में लारियों के जरिए नहीं आ पाएंगी। उन्हें रात 10 बजे तक इंतजार करना होगा। यह सम्मलेन शहर के बीचोंबीच पैलेस ग्राउंड में हो रहा है। ऐसे में आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा। पैलेस ग्राउंड और इसके आसपास के इलाकों को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन, कर्नाटक, गंदगी, Bengluru, CM Siddharamaiyya, International Investers Meet, Karnataka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com