कर्नाटक के लोकायुक्त भास्कर राव (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
कर्नाटक के लोकायुक्त (लोकपाल) जस्टिस वाई भास्कर राव ने भ्रष्टाचार विरोधी संस्था से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान से यह जानकारी प्राप्त हुई।
राजभवन से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, "राज्यपाल (वाजूभाई आर.वाला) ने भास्कर राव का इस्तीफा मंजूर कर लिया है, जो तत्काल भाव से लागू हो गया है।" राव ने सोमवार को राजभवन में आर.वाला को अपना इस्तीफा भेजा था।
राजभवन से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, "राज्यपाल (वाजूभाई आर.वाला) ने भास्कर राव का इस्तीफा मंजूर कर लिया है, जो तत्काल भाव से लागू हो गया है।" राव ने सोमवार को राजभवन में आर.वाला को अपना इस्तीफा भेजा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, लोकायुक्त, भास्कर राव, भ्रष्टाचार विरोधी संस्था, इस्तीफा, Karnataka, Lokayukta, Bhaskar Rao, Anti-corruption Body, Resignation