विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

शूटिंग के दौरान डैम में छलांग लगाने के बाद लापता कन्नड़ कलाकारों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं

शूटिंग के दौरान डैम में छलांग लगाने के बाद लापता कन्नड़ कलाकारों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं
फिल्म के सह-कलाकार अनिल वर्मा और राघव उदय डैम में लापता हो गए
  • हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित टीजी हाली डैम में हुआ
  • फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
  • शूटिंग डैम के अनधिकृत हिस्से में की गई, शर्तों का उल्लंघन किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: कर्नाटक में एक कन्नड़ फिल्म के स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने के बाद जलाशय में डूबे दो कलाकारों को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आपात सेवा और बचाव कार्यों के विशेषज्ञ ढूंढ नहीं सके हैं. ऐसी आशंका है कि दोनों की मौत हो चुकी है. यह हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित टीजी हाली डैम में हुआ.

यहां कन्नड़ फिल्म 'मास्तीगुड़ी' का क्लाइमेक्स सीन फिल्माया जा रहा था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इन कलाकारों ने जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहनी थी. यही नहीं वे तैरना भी नहीं जानते थे और उन्हें जलाशय से सुरक्षित लाने के लिए जिस मोटरबोट को तैनात किया गया था, वह काम नहीं कर रहा था.

फिल्म के स्टार दुनिया विजय इस स्टंट सीन को पूरा करने के बाद तैरकर सुरक्षित तट पर पहुंच गए. लेकिन उनके सह-कलाकार अनिल वर्मा और रघु उदय पानी में लापता हो गए. फुटेज में साफ दिखा कि करीब 30 फीट की ऊंचाई से तीन लोगों ने छलांग लगाई और कुछ सेकंड के बाद वो पानी की सतह पर नजर आए.

जलाशय का प्रभार देख रहे अधिकारियों ने कहा कि शूटिंग डैम के अनधिकृत हिस्से में की गई और शूटिंग की अनुमति के शर्तों का उल्लंघन किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्नड़ फिल्म हादसा, बेंगलुरु, स्टंटमैन लापता, दुनिया विजय, मास्तीगुड़ी, Kannada Actor, Stuntman Drowns, Kannada Stuntmen, Duniya Vijay, TG Halli Dam, Maastigudi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com