विज्ञापन

बेंगलुरु मेट्रो निर्माण के दौरान वायडक्ट ऑटो पर गिरने से 1 की मौत, 1 घायल

बीती रात कोगिलु क्रॉस के पास एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के लिए ले जाए जा रहे एक वायडक्ट के गिरने से एक ऑटो-रिक्शा चपेट में आ गया, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

बेंगलुरु मेट्रो निर्माण के दौरान वायडक्ट ऑटो पर गिरने से 1 की मौत, 1 घायल
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी में बेंगलुरु में चल रहे मेट्रो निर्माण के दौरान एक दुखद हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल बीती रात कोगिलु क्रॉस के पास एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के लिए ले जाए जा रहे एक वायडक्ट के गिरने से एक ऑटो-रिक्शा चपेट में आ गया, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय कासिम साब के रूप में हुई है. यह हादसा उस समय हुआ, जब वायडक्ट संरचना को ले जा रहा एक 18-पहिया ट्रक मोड़ लेते समय टूट गया. ऑटो में सवार यात्री मामूली चोटों के साथ बच गया, लेकिन ड्राइवर फंस गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना ने मेट्रो निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की कमी को फिर से उजागर किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com