विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

बेंगलुरु : नये साल के मौके पर जन्मी पहली बच्ची को मेयर ने दी 5 लाख रुपये की सौगात

मेयर संपत राज ने एनडीटीवी को बताया कि इस रकम से मिलने वाले ब्याज को बच्ची की शिक्षा और इलाज पर खर्च किया जाएगा.

बेंगलुरु : नये साल के मौके पर जन्मी पहली बच्ची को मेयर ने दी 5 लाख रुपये की सौगात
नये साल पर पहली बच्चे को जन्म देने वाली मां.
  • नये साल पर जन्मी बच्ची को पांच लाख की सौगात.
  • बेंगलुरु महानगर पालिका के मेयर ने पहले ही की थी घोषणा.
  • बच्ची की पढ़ाई-लिखाई का भी खर्च वहन किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: बेंगलुरु के राजाजी नगर में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के मैटरनिटी अस्पताल के वार्ड में एक मां फूले नहीं समा रही थी, क्योंकि शहर के मेयर संपत राज ने उसे 5 लाख रुपये की गारन्टी का सर्टिफिकेट थमाया. दरअसल बेंगलुरु में बीबीएमपी के तहत आने वाले 40 अस्पतालों में 31 दिसंबर 2017 की रात कुल 4 बच्चों के जन्म हुए, जिनमे 3 बच्चियां और एक बच्चा शामिल था.

बेंगलुरु के मेयर संपत राज ने ऐलान किया था कि 31 दिसंबर की रात बीबीएमपी के अस्पतालों में जन्म लेने वाली पहली बेटी के नाम पांच लाख रुपये संयुक्त खाते में रखे जाएंगे. ये राशि बच्ची और बीबीएमपी के ज्वॉइंट कमिश्नर के साथ संयुक्त खाते में रखी जाएगी.

यह भी पढें - छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर गांव में हुआ 'जीएसटी' का जन्म...

संपत राज ने एनडीटीवी को बताया कि इस रकम से मिलने वाले ब्याज को बच्ची की शिक्षा और इलाज पर खर्च किया जाएगा. फिलहाल इस बच्ची का नामकरण नही हुआ है. इसकी मां पुष्पा कॉन्ट्रैक्ट पर एक सरकारी दफ्तर में काम करती है, जबकि पिता निजी कंपनी में सेल्समेन हैं.

यह भी पढ़ें - आस्ट्रेलिया में जन्मी दो महीने की बच्ची भारत में मनाएगी दीवाली

पुष्पा ने एनडीटीवी को बताया कि वो अपनी बेटी को आईएएस अधिकारी बानाना चाहती हैं. उन्हें बीबीएमपी की 5 लाख वाली योजना का पता नहीं था. हॉस्पिटल की दाई ने जब मुबारकबाद देकर बताया कि उसकी बच्ची पहली है, जिसका जन्म 12 बजकर पांच मिनट पर हुआ, तो वह खुशी से फूली नहीं समा रही थीं. 

VIDEO: जाम में फंसी एंबुलेंस में जन्मे बच्चे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com