
भारतीय प्लेयर्स ने कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन (Korea Masters)में शानदार शुरुआत की है. पुरुष वर्ग में स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा ने अपने मैच जीतते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट को 21-18, 21-17 से पराजित किया. इस जीत के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत का हांगकांग के इस खिलाड़ी के खिलाफ अब 11 -3 का रिकॉर्ड हो गया है. विंसेंट ने हालांकि दोनों गेम में श्रीकांत को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय शटलर ने सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया.
Winning start for Srikanth!
— BAI Media (@BAI_Media) November 20, 2019
No. 6️ seeded- @srikidambi sailed into the R2 of #GwangjuKoreaMasters 2019 after sinking #WongWingKiVincent.
Score: 21-18,21-17.
Way to go champ! #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/uXOZpAOIdt
अब श्रीकांत का सामना जापान के केंता सुनेयामा से होगा. ग्वांगजू वुमेन्स यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला गया श्रीकांत और विंसेंट का मैच 37 मिनट तक चला. उधर, समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए जब जापान के काजुमासा सकाइ को बीच में मुकाबला छोड़ना पड़ा. सकाइ ने जब मैच छोड़ा, उस समय समीर 11-8 से आगे थे. समीर दूसरे दौर में डोंगुन से खेलेंगे. इस बीच सौरभ वर्मा को पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. सौरभ को स्थानीय खिलाड़ी किम डोंगुन ने 21-13, 12-21, 13-21 से हराया. यह मैच 52 मिनट तक चला.
वीडियो: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से खास बातचीत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं