
भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को बुधवार को यहां जारी डेनमार्क ओपन बैडमिटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है. पुरुष एकल वर्ग में भारत को जीत मिली है जहां समीर वर्मा पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे हैं. मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी भारत के खाते में जीत डाली है.
यह भी पढ़ें: संघर्ष के बाद PV Sindhu डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं, पी. कश्यप बाहर
साइना को पहले दौर में जापान की खिलाड़ी सायाका ताकाहाशी से हार मिली. लंदन ओलिंपिक-2012 की कांस्य पदक विजेता को जापान की खिलाड़ी ने 21-15, 23-21 से हराया.
यह भी पढ़ें: इसलिए PV Sindhu ने किया चुनिंदा टूर्नामेंटों में खेलने का फैसला
समीर का मैच भी जापानी खिलाड़ी से था. समीर जापान के केंटा सुनेयामा को 21-11, 21-11 से मात देने में सफल रहे. यह मैच 29 मिनट तक चला. प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने जर्मनी के मारविन सेइडेल और लिंडा इफलेर को 21-16, 21-11 से हराया
VIDEO: कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी.
मिश्रित युगल में ही अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को वॉकओवर मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं