
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने प्रतिष्ठित नीदरलैंड्स ओपन का खिताब अपने नाम किया है. टूर्नामेंट के फाइनल में सौरभ ने मलेशिया के जून वेई चीम को मात दी. पुरुष सिंगल्स वर्ग के फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-62 सौरभ ने मलेशियाई खिलाड़ी जून को 40 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-13 से हराया और खिताब अपने नाम कर लिया.
#yonexdo : Sourabh Verma uit India grijpt de titel in het mannenenkel door met 21-19 en 21-13 te winnen van June Wei Cheam uit Maleisië! pic.twitter.com/hJBENZm954
— BADMlNTON NL (@BadmintonNLD) October 14, 2018
पहला गेम संघर्षपूर्ण रहा और आखिर तक यह अंदाज लगा पाना मुश्किल था कि बाजी किसके हाथ लगने वाली है. महत्वपूर्ण मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए सौरभ ने यह गेम अपने नाम किया. दूसरा गेम भारतीय शटलर के लिए अपेक्षाकृत आसान रहा और उन्होंने 21-13 के स्कोर पर इसे जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले, इस साल जुलाई में सौरभ ने रूस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं