
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा (Sourabh Verma)ने मंगलवार को अपने क्वालीफिकेशन राउंड के मैच जीतकर हांगकांग ओपन (Hong Kong Open 2019) के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सौरभ ने चार लाख डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन के पहले मैच में थाईलैंड के तानोनसाक एस को 21-15, 21-19 से शिकस्त दी. दूसरे मुकाबले में भी वह दमदार फॉर्म में दिखे और फ्रांस के लुकस क्लेयरबाउट को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से पराजित किया.
🇮🇳's @sourabhverma09 advanced into the Main draw of #YonexSunrise #HongKongOpenSuper500 after defeating 🇹🇭's Tanongsak.S 21-15,21-19 and 🇫🇷's Lucas.C 21-19,21-19 in round 1amp;2respectively.
— BAI Media (@BAI_Media) November 12, 2019
Good luck ahead champ!#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/sq87LfMSJa
पहला क्वालीफिकेशन मैच को जीतने में वर्मा ने 45 मिनट का समय लिया. एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था और फिर थाईलैंड के खिलाड़ी ने बढ़त बना ली. हालांकि, ब्रेक के बाद वर्मा वापसी करने में कामयाब रहे और 21-15 से गेम जीता. दूसरा गेम तो और भी संघर्षपूर्ण रहा. थाई खिलाड़ी के खिलाफ अंक हासिल करने में सौरभ को जमकर पसीना बहाना पड़ा. सौरभ ने अंतिम क्षणों में संयम नहीं खोया और मुकाबला अपने नाम किया.
लुकस के खिलाफ दोनों गेम दमदार रहे और वर्मा को मैच जीतने में 47 मिनट का समय लगा. वर्मा बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर का मैच खेलेंगे. भारत के किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा, एचएस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं