
मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल (#SainaNehwal) ने शनिवार को ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु (#PvSindhu) को हराकर 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप (#SainaNehwal wins National title) का महिला एकल खिताब जीत लिया. साइना ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. दूसरी सीड साइना ने फाइनल में सिंधु को सीधे सेटों में 21-18, 21-15 से मात दी. उन्होंने 44 मिनट में सिंधु को पराजित किया. साइना के सामने सिंधु की ज्यादा नहीं चली. पुरुष वर्ग में सौरभ वर्मा (#SaurabhAgarwal) ने युवा लक्ष्य सेन (#LakshyaSen) को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
.@NSaina wins her !
— BAI Media (@BAI_Media) February 16, 2019
A dominating performance from @NSaina to topple top seed @Pvsindhu1 in straight games of 21-18;21-15 to clinch the WS crown in Guwahati and win her fourth national title. #IndiaontheRise #SeniorNationals2019 pic.twitter.com/Y0jZfmIov2
महिला वर्ग के फाइनल की बात करें, तो पहले गेम के आखिरी पलों में मुकाबला कुछ नजदीकी जरूर हुआ, लेकिन साइना बढ़त हासिल करने में कामयाब रहीं. उम्मीद थी कि सिंधु पलटवार करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. और साइना ने दूसरा गेम भी 21-15 के अच्छे अंतर से जीतकर फिर से राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाले ली चोंग वेई अप्रैल में करेंगे बैडमिंटन कोर्ट में वापसी
rd title for #SourabhVerma!
— BAI Media (@BAI_Media) February 16, 2019
Sourabh Verma wins the MS singles event at the Yonex-Sunrise 83rd Senior Nationals to win his rd Nationals title after defeating teen sensation @lakshya_sen in straight games of 21-18;21-13.
Kudos on the win! #IndiaontheRise pic.twitter.com/qLkMN0VVuF
वहीं, पुरुष एकल में सौरभ वर्मा ने युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-18 21-13 से हराकर खिताब जीता. सौरभ ने भी 44 मिनट में यह मुकाबला जीता. पुरुष वर्ग में शुक्रवार को तीसरी वरीय पी. कश्यप को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाले लक्ष्य सेन पर फाइनल में सभी की नजरें लगी हुई थीं, लेकिन 17 साल का यह युवा खिलाड़ी एक और उलटफेर करने में नाकाम रहा. महिला वर्ग की तरह ही यह मुकाबला भी एकदम एकतरफा साबित हुआ. और सौरभ वर्मा ने लक्ष्य सेन की बिल्कुल भी नहीं चलने दी.
VIDEO: जानिए भारतीय हॉकी टीम की गोलची किन हालात में रह रही हैं.
पुरुष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को 33 मिनट में 21-13 22-20 से मात देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं