विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

स्‍वतंत्रता से लेकर आज तक की भारत की विकास यात्रा

नए-नए आविष्‍कारों और तकनीकी विकास से भारत विश्‍व में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा है.

स्‍वतंत्रता से लेकर आज तक की भारत की विकास यात्रा
लाल किले से 15 अगस्त को पीएम देते हैं भाषण.
नई दिल्ली: 15 अगस्‍त को हमारा देश अपनी आजादी के 70 वर्ष पूर्ण कर रहा है. इसी दिन भारत ने आधी रात को अंग्रेजी हुकूमत कि नींव उखाड़कर स्वतंत्रता प्राप्‍त की थी. आजादी के साथ-साथ हमारे देश को बंटवारे का दंश भी झेलना पड़ा जिसमें भारत का पूर्वी क्षेत्र का एक हिस्सा पाकिस्‍तान नाम से एक अलग देश बन गया. आजादी के इस यज्ञ में जिन महापूरुषों ने अपने प्राणों कृी आहुति दी वे इस बंटवारे से दुखी तो निश्‍चित होते होंगे तथा पुन: जन्‍म लेकर एक भारत की कल्‍पना करते होंगे क्‍योंकि जिस लाहौर की जेल में शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे बलिदानियों को फांसी दी गई वह लाहौर अब पाकिस्‍तान में है. 

अब इन दोनों देशों को आजाद हुए सात दशक हो चले हैं और भारत विकास के कई पड़ाव पार कर चुका है. इसमें भारत ने बैलगाड़ी से लेकर एयर इंडिया तक का सफर तय किया है. नए नए आविष्‍कारों और तकनीकी विकास से भारत विश्‍व में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा है. भारत ने अपनी आजादी के उन मूल्‍यों को संजोये रखा है जिन मूल्‍यों से इसे स्‍वतंत्रता प्राप्‍त हुई है. इसीलिए आजादी का यह पावन दिन हर भारतीय के ह्रदय को राष्‍ट्र के प्रति अपार प्रेम बलिदान और शौर्यपूर्ण भावनाओं से भर देता है. 

यह भी पढ़ें : आज़ादी के 70 साल - स्वतंत्र भारत के वे 7 आंदोलन, जिन्होंने दी देश को नई दिशा

हमारे स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस भारत का सपना देखा था उसे साकार हम भारतीयों को करना है. यही इन भारतीय सपूतों के बलिदानों को सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी और वह भी इस दिन स्‍वर्ग में उत्‍साहित हो रहे होंगे क्‍योंकि भारत प्राचीनकाल से ही अनेकता में एकता का देश रहा है तभी तो आजादी के स्‍वप्‍न को साकार करने  में रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्‍ला खन सरीखे महान क्रांतिकारियों ने शहीद होकर भी एकता की परंपरा का अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्‍तुत किया. वहीं दूसरी तरफ अहिंसा के पुजारी राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी सत्‍याग्रह के माध्‍यम से गोरों को देश से बाहर निकालने में सफल रहे तथा बालगंगाधर तिलक जैसी विभूतियां यह कहती थीं कि – स्‍वाधीनता मेरा जन्‍म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर ही रहूंगा. 

ऐसे भारतमाता के अनेक सपूतों को भुलाया नहीं जा सकता. आज देश की एकता अखंडता पर प्रहार किया जा रहा है जो कि एक कोरा सपना है क्‍योंकि आज भी जब देश में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो प्रत्‍येक भारतीय एकता का परिचय देते हुए तन मन धन से इंकलाब के लिए प्राणों को न्‍यौछावर करने में तनिक भी विचार नहीं करता. इसका जीवंत उदाहरण कारगिल युद्ध में भारतीय सेना द्वारा प्रस्‍तुत किया जा चुका है जिसमें लांस नायक अब्‍दुल हमीद साहब ने पाकिस्‍तानी सेना के तीन पैटन टैंक ध्‍वस्‍त कर दिये और भारत मां के चरणों में अपने प्राण न्‍यौछावर कर गए.

यह भी पढ़ें : आजादी के 70 साल - क्रिकेट की इन कामयाबियों ने हर देशवासी को किया खुश

इन्‍हीं बलिदानों की गौरव गाथाओं के साथ भारत अपना 70वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस 70वें स्‍वतंत्रता दिवस तक भारत ने न सिर्फ अपनी सैन्‍य शक्ति का विस्‍तार किया है साथ ही अंतरिक्ष में अपने उपग्रह स्‍थापित कर सैटेलाइट की दौड़ में अपना अग्रणी स्‍थान बनाया है. संचार क्रांति के माध्‍यम से देश का छोटे से छोटा गांव विश्‍व से जुड़ गया है. इस क्रांति ने विकास की नई इबारत लिख दी है. आज देश में बच्‍चे जहां मदारी के खेल का भी आनंद ले रहे हैं वहीं एंड्राएड से खेलते हुए पूरी दुनिया की जानकारी अपनी अंगुलियों पर रखते हैं. आज भारत विश्‍व का सबसे युवा देश है. भारतीय युवा विश्‍वभर में उच्‍च पदों पर आसीन हैं व देश का नाम रोशन कर रहे हैं. 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बात का आभास है तभी तो वह भी पूरे विश्‍व में यही संदेश लेकर भ्रमण करते हैं. साथ ही वह विदेशी कंपनियों को भी आमंत्रित करने में प्रयासरत हैं. यदि उनका यह सपना साकार होता है तो देश में युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर प्राप्‍त होंगे. इससे भारत की अर्थव्‍यवस्‍था भी मजबूत होगी. इन सभी विकास कार्यों के साथ साथ संपूर्ण भारत अपने इस राष्‍ट्रीय पर्व पर एकजुटता एवं अखंडता के साथ देश भक्ति की  भावना में डूबा हुआ है. 

आज देश की महिलाओं से लेकर बच्‍चे व युवा उत्‍साहित हैं तथा बुजुर्गों में आजादी के पूर्व अनुभवों के साथ स्‍वतंत्रता दिवस के अनूठे एहसास देखे जा सकते हैं जिनकी कहानियों में आज के बच्‍चे उस स्‍वतंत्रता प्राप्ति की शौर्यगाथा सुनकर गर्व महसूस करते हैं व स्‍वतंत्रता के महत्‍व को समझ पाते हैं. वन्‍दे मातरम्. 

इस आलेख के लेखक शोभित आचार्य NDTVKhabar.com के पाठक हैं, और स्नातक के विद्यार्थी हैं.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

क्लिक करें: आजादी@70 पर हमारी खास पेशकश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com