विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

Yamaha 11 अगस्त को लॉन्च करेगी नई बाइक YZF-R3

Yamaha 11 अगस्त को लॉन्च करेगी नई बाइक YZF-R3
नई दिल्ली: भारत में 300-350cc बाइक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए Yamaha अपनी नई बाइक YZF-R3 को लॉन्च करने जा रही है। R3 अगले महीने 11 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। इस बाइक का देश में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था। इससे पहले ये अफवाह उड़ी थी कि कंपनी भारत में R3 की जगह R25 को लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने बाज़ार में पहले से मौजूद KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 से मुकाबला करने के लिए इस बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया।

R3 की झलक सबसे पहले नवंबर 2014 में EICMA में देखने को मिली थी। इस बाइक को R25 का पावरफुल वर्ज़न कहा जा सकता है। R3 के इंजन का परफॉर्मेंस R25 से बेहतर है। R3 में 320cc, ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 41 बीएचपी और 29.5Nm की ताकत देता है। लेकिन अगर इसकी तुलना KTM RC390 से की जाए तो ताकत के मामले में R3 थोड़ी कमज़ोर नजर आती है। क्योंकि KTM RC390 का सिंगल सिलिंडर इंजन 43 बीएचपी से ज़्यादा की ताकत देता है। इस लिहाज़ से Yamaha के लिए ये बड़ा चैलेंज होगा।

अगर डिजाइन की बात की जाए तो Yamaha YZF-R3 दिखने में R25 की तरह ही है। लेकिन R3 ज़्यादा स्पोर्टी नज़र आती है। दोनों ही मॉडल्स के डाइमेंशन, बॉडी पैनल और डायमंड टाइप फ्रेम एक जैसे ही हैं। हालांकि R3 ने डिजाइन के मामले में थोड़ा बहुत YZF-R से भी मेल खाती है, खासकर डुअल हेडलैंप, 10-स्पोक अलॉय व्हील, डिजिटल-एनालॉग कंसोल और साइलेंसर। गाड़ी का वज़न करीब 169 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाइक्स, मोटरसाइकिल, यामाहा, Yamaha, YZF-R3, R25, KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com