नई दिल्ली:
Volkswagen Vento फेसलिफ्ट लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी 23 जून को इस गाड़ी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस गाड़ी की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। Vento के इस नए मॉडल को Volkswagen के किसी भी डीलरशिप में 25 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।
2015 Volkswagen Vento में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। नई गाड़ी के माइलेज में सुधार किया गया है। कंपनी ने गाड़ी के इंजन पर ट्यून किया है। Vento में तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 1.2-लीटर TSI, 1.6-लीटर TSI और 1.5-लीटर TDI शामिल है। नई Vento पहले के मुकाबले 7.5 फीसदी ज़्यादा माइलेज देगी।
अगर डिजाइन की बात की जाए तो Volkswagen Vento फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेसिया, क्रोम ग्रिल, नया फॉग लैंप, नया बंपर सहित कई बदलाव किए गए हैं।
अगर फीचर की बात की जाए तो नए Vento में ग्लव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, डेड पेडल, इलेक्ट्रिक ORVM जैसे कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हालांकि गाड़ी की केबिन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है और वो बहुत हद तक पहले मॉडल की तरह ही है। Vento इस बार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी।
2015 Volkswagen Vento में कई छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं। नई गाड़ी के माइलेज में सुधार किया गया है। कंपनी ने गाड़ी के इंजन पर ट्यून किया है। Vento में तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 1.2-लीटर TSI, 1.6-लीटर TSI और 1.5-लीटर TDI शामिल है। नई Vento पहले के मुकाबले 7.5 फीसदी ज़्यादा माइलेज देगी।
अगर डिजाइन की बात की जाए तो Volkswagen Vento फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेसिया, क्रोम ग्रिल, नया फॉग लैंप, नया बंपर सहित कई बदलाव किए गए हैं।
अगर फीचर की बात की जाए तो नए Vento में ग्लव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, डेड पेडल, इलेक्ट्रिक ORVM जैसे कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हालांकि गाड़ी की केबिन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है और वो बहुत हद तक पहले मॉडल की तरह ही है। Vento इस बार दो नए रंगों में भी उपलब्ध होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं