CSIR की रिपोर्ट के मुताबिक सीएनजी गाड़ियों से निकलने वाला नैनो कार्बन हाानिकारक होता है
नई दिल्ली:
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR)की एक रिपोर्ट में CNG से चलने वाली गाड़ियों के बारे में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक CNG गाड़ियों से निकलने वाली 'नैनो कार्बन' गैस की वजह से कैंसर हो सकता है। इस स्टडी के दौरान दिल्ली में एक छोटे सैंपल साइज़ पर ये शोध किया गया जिसमें CSIR ने पाया कि CNG एक बड़ा खतरा है और इससे दिल्ली वालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
इस स्टडी में एलबर्टा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी शामिल थे जिन्होंने CNG गाड़ियों से निकलने वाले पार्टिकल की जांच की थी। इस जांच मशीन को डीटीसी की उन बसों में लगाया गया जो CNG से चलती हैं। CSIR के डायरेक्टर जनरल डॉ. एमओ गर्ग ने कहा कि इस रिपोर्ट के बाद ये धारणा बदल गई है की CNG एक साफ फ्यूल है।
अब तक ये माना जा रहा था कि CNG गाड़ियां डीज़ल गाड़ियों की तरह प्रदूषण नहीं फैलाती और CNG से स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने आगे बताया कि CNG गाड़ियों से भले ही धूंआ निकलते ना दिखे लेकिन उससे निकलने वाली नैनो कार्बन गैस की वजह से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिसकी वजह से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। डॉ. गर्ग ने बताया कि नैनो कार्बन पार्टिकल Carcinogenicहै और इसके असर के बारे में सरकार को चेतावनी दे दी गई है।
इस स्टडी में एलबर्टा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी शामिल थे जिन्होंने CNG गाड़ियों से निकलने वाले पार्टिकल की जांच की थी। इस जांच मशीन को डीटीसी की उन बसों में लगाया गया जो CNG से चलती हैं। CSIR के डायरेक्टर जनरल डॉ. एमओ गर्ग ने कहा कि इस रिपोर्ट के बाद ये धारणा बदल गई है की CNG एक साफ फ्यूल है।
अब तक ये माना जा रहा था कि CNG गाड़ियां डीज़ल गाड़ियों की तरह प्रदूषण नहीं फैलाती और CNG से स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने आगे बताया कि CNG गाड़ियों से भले ही धूंआ निकलते ना दिखे लेकिन उससे निकलने वाली नैनो कार्बन गैस की वजह से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिसकी वजह से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। डॉ. गर्ग ने बताया कि नैनो कार्बन पार्टिकल Carcinogenicहै और इसके असर के बारे में सरकार को चेतावनी दे दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं