2017 Toyota Fortuner
इन दिनों कार बाज़ार में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में भी हमें आने वाले दिनों में कई नए प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की उन पांच गाड़ियों पर जो जल्द ही सड़कों को दौड़ती नज़र आएंगी।
1. Ford Endeavour
इस नए मॉडल का केबिन फोर्ड के F-150 पिकअप ट्रक की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। F-150 की तरह ही इसमें फोर्ड का SYNC2 मल्टीमीडिया सेटअप और 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। नए Endeavour दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 148 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
इस कार में नया टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) लगाया गया है जो एक प्री-एडजस्ट सेटिंग है जिसकी मदद से डाइवर गाड़ी चलाने के दौरान रोड के हिसाब से बदल सकता है। इस प्री-एडस्ट सेटिंग में नॉर्मल, ग्रास/स्नो, सैंड और रॉक शामिल है। हर सेटिंग की मदद से ड्राइवर गाड़ी के ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन टॉर्क, फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को एडजस्ट कर ड्राइविंग को और बेहतर बना सकता है।
2. Toyota Fortuner
खबरों के मुताबिक नई Toyota Fortuner को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। लेकिन ये गाड़ी 2017 के तक भारत में लॉन्च की जाएगी। नई Fortuner में काफी बदलाव किए गए हैं। साथ ही साथ इसके इंटीरियर में भी मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं।
नई Toyota Fortuner में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। जिसमें एक 2.4-लीटर 2GD-FTV इंजन है जो 148 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देता है। वहीं, दूसरा ऑप्शन 2.8-लीटर 1GD-FTV इंजन का है जो 177 बीएचपी की ताकत और 450Nm का टॉर्क देता है।
3. Nissan X-Trail
नई X-Trail को CMF प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे निसान और रेनो ने मिलकर तैयार किया है। Nissan X-Trail में 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगा गया है। साथ ही गाड़ी में 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स लगाया गया है। गाड़ी 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी। इस गाड़ी को CBU रूट से भारत लाया जाएगा इसलिए इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
4. SsangYong Tivoli
SsangYong Tivoli पहली कॉम्पैक्ट ग्लोबल एसयूवी होगी जिसे महिंद्रा के ज़रिए बेचा जाएगा। ये गाड़ी 2016 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है।
खबरों के मुताबिक SsangYong Tivoli में 1.5-लीटर, 3- सिलिंडर, mHawk80 डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। इसी इंजन का इस्तेमाल महिंद्रा TUV300 में भी किया जाता है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी 2x2 और 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
भारत में Tivoli SsangYong की दूसरी एसयूवी होगी। पहली गाड़ी Rexton थी। उम्मीद है कि SsangYong Tivoli की कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रखी जाएगी।
5. Mitsubishi Pajero Facelift
Mitshubishi ने 2014 में ही Pajero के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। लेकिन 2016 में एक बार फिर इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। Pajero Sport के फेसलिफ्ट को हमने 2013 के जेनेवा मोटर शो के दौरान देखा था।
Mitshubishi Pajero Sport के मौजूदा मॉडल में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Pajero Sport फेसलिफ्ट में 2.4-लीटर MIVEC टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 179 बीएचपी की ताकत और 430Nm का टॉर्क देगा। साथ ही गाड़ी 6-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी।
1. Ford Endeavour
भारतीय बाज़ार में अपनी जगह और मज़बूत करने के लिए Ford ने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर लगी है। नई Endeavour के कॉन्सेप्ट मॉडल 'Everest' पहली बार 2013 में सिडनी में शोकेस किया गया था। जिसके बाद इसकी झलक 2104 बैंकॉक मोटर शो के दौरान देखने को मिली।
इस नए मॉडल का केबिन फोर्ड के F-150 पिकअप ट्रक की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। F-150 की तरह ही इसमें फोर्ड का SYNC2 मल्टीमीडिया सेटअप और 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। नए Endeavour दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 148 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
इस कार में नया टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) लगाया गया है जो एक प्री-एडजस्ट सेटिंग है जिसकी मदद से डाइवर गाड़ी चलाने के दौरान रोड के हिसाब से बदल सकता है। इस प्री-एडस्ट सेटिंग में नॉर्मल, ग्रास/स्नो, सैंड और रॉक शामिल है। हर सेटिंग की मदद से ड्राइवर गाड़ी के ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन टॉर्क, फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को एडजस्ट कर ड्राइविंग को और बेहतर बना सकता है।
2. Toyota Fortuner
खबरों के मुताबिक नई Toyota Fortuner को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। लेकिन ये गाड़ी 2017 के तक भारत में लॉन्च की जाएगी। नई Fortuner में काफी बदलाव किए गए हैं। साथ ही साथ इसके इंटीरियर में भी मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बदलाव किए गए हैं।
नई Toyota Fortuner में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। जिसमें एक 2.4-लीटर 2GD-FTV इंजन है जो 148 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देता है। वहीं, दूसरा ऑप्शन 2.8-लीटर 1GD-FTV इंजन का है जो 177 बीएचपी की ताकत और 450Nm का टॉर्क देता है।
3. Nissan X-Trail
Nissan X-Trail को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Nissan ने 2014 में X-Trail की बिक्री भारत में बंद कर दी थी। लेकिन अब इसे दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।
नई X-Trail को CMF प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे निसान और रेनो ने मिलकर तैयार किया है। Nissan X-Trail में 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगा गया है। साथ ही गाड़ी में 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स लगाया गया है। गाड़ी 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी। इस गाड़ी को CBU रूट से भारत लाया जाएगा इसलिए इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
4. SsangYong Tivoli
SsangYong Tivoli पहली कॉम्पैक्ट ग्लोबल एसयूवी होगी जिसे महिंद्रा के ज़रिए बेचा जाएगा। ये गाड़ी 2016 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है।
खबरों के मुताबिक SsangYong Tivoli में 1.5-लीटर, 3- सिलिंडर, mHawk80 डीज़ल इंजन लगाया जाएगा। इसी इंजन का इस्तेमाल महिंद्रा TUV300 में भी किया जाता है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी 2x2 और 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
भारत में Tivoli SsangYong की दूसरी एसयूवी होगी। पहली गाड़ी Rexton थी। उम्मीद है कि SsangYong Tivoli की कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रखी जाएगी।
5. Mitsubishi Pajero Facelift
Mitshubishi ने 2014 में ही Pajero के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। लेकिन 2016 में एक बार फिर इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। Pajero Sport के फेसलिफ्ट को हमने 2013 के जेनेवा मोटर शो के दौरान देखा था।
Mitshubishi Pajero Sport के मौजूदा मॉडल में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Pajero Sport फेसलिफ्ट में 2.4-लीटर MIVEC टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 179 बीएचपी की ताकत और 430Nm का टॉर्क देगा। साथ ही गाड़ी 6-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Toyota Fortuner, Nissan X-Trail, Ssangyong Tivoli, Pajero Sport, Ford Endeavour 2015, टोयोटा फॉरच्यूनर, निसान एक्स-ट्रेल, रेक्सटन, पजेरो स्पोर्ट, टिवोली, महिंद्रा, टोयोटा, फोर्ड