Triumph Tiger 800 XCA
Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुवार को देश में अपनी नई बाइक Tiger 800 XCA लॉन्च कर दी। दिल्ली में इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये रखी गई है। इस सुपरबाइक में नई तकनीक का इस्तेमाल और कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है।
Tiger 800 XCA में ABS सिस्टम (जिसे रोड के मुताबिक बदला जा सकता है), ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रॉटल मैप, क्रूज़ कंट्रोल, ट्रिप कंट्रोल और Aux शॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tiger XCA दो रंगों- खाकी ग्रीन और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध होगी। इस सुपरबाइक में 650W का अल्टरनेटर लगाया गया है जो इलेक्ट्रिकल एसेसरीज़ जैसे हीटेड सीट्स, ग्रिप और हीटेड क्लॉथिंग को पावर सप्लाई में मदद करेगा।
Tiger XCA में 800cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 94 बीएचपी और 79Nm की ताकत देता है। लॉन्च के मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल संबली ने कहा 'Triumph की बाइक्स को भारत में कम समय में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इस बाइक को बाज़ार में उतारा है। जो बाइक राइडर ज्याद ऑफ रोडिंग करते हैं, उन्हें ये बाइक काफी पंसद आएगी।'
Tiger 800 XCA में ABS सिस्टम (जिसे रोड के मुताबिक बदला जा सकता है), ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रॉटल मैप, क्रूज़ कंट्रोल, ट्रिप कंट्रोल और Aux शॉकेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tiger XCA दो रंगों- खाकी ग्रीन और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध होगी। इस सुपरबाइक में 650W का अल्टरनेटर लगाया गया है जो इलेक्ट्रिकल एसेसरीज़ जैसे हीटेड सीट्स, ग्रिप और हीटेड क्लॉथिंग को पावर सप्लाई में मदद करेगा।
Tiger XCA में 800cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 94 बीएचपी और 79Nm की ताकत देता है। लॉन्च के मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल संबली ने कहा 'Triumph की बाइक्स को भारत में कम समय में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इस बाइक को बाज़ार में उतारा है। जो बाइक राइडर ज्याद ऑफ रोडिंग करते हैं, उन्हें ये बाइक काफी पंसद आएगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं